---विज्ञापन---

ऑटो

2 लाख सस्ते में लॉन्च हुई MG Hector Facelift, 14-इंच स्क्रीन और लग्जरी फीचर्स देखकर चौंक जाएंगे

MG Motor ने भारतीय बाजार में नई Hector Facelift लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत पुराने मॉडल से करीब 2 लाख रुपये कम है. जानते हैं इसकी हर डिटेल.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 15, 2025 13:02
Mg Hector
Mg Hector facelift हुई लॉन्च. (Photo-News24)

MG Hector Facelift: MG Hector लंबे समय से भारतीय SUV बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी बनाए हुए है और अब इसका मिड-साइकिल फेसलिफ्ट आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है. नई MG Hector Facelift न सिर्फ अपडेटेड लुक और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आई है, बल्कि इसकी शुरुआती कीमत ने भी सबको चौंका दिया है. कंपनी ने इसे 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी) की शुरुआती कीमत पर उतारा है, जो मौजूदा मॉडल से करीब 2 लाख रुपये सस्ती है. आज से इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

एक्सटीरियर में क्या बदला

---विज्ञापन---

नई MG Hector Facelift में सामने की तरफ अपडेटेड ग्रिल दी गई है, जिसमें अब हेक्सागोनल स्लैट्स देखने को मिलते हैं. बंपर पहले जैसे ही रखे गए हैं, लेकिन ड्यूल-टोन बॉडी कलर और ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग इसे थोड़ा फ्रेश लुक देती है. LED हेडलाइट और DRL सेटअप पुराने मॉडल जैसा ही है. साइड क्लैडिंग, शार्क-फिन एंटीना और नए डिजाइन के 18-इंच अलॉय व्हील्स भी इसमें शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी ने Celadon Blue और Pearl White जैसे नए कलर ऑप्शन भी जोड़े हैं.

इंटीरियर में क्या बदला

---विज्ञापन---

केबिन के अंदर MG Hector Facelift पूरी तरह नया एहसास देती है. इसमें ड्यूल-टोन Urban Tan इंटीरियर दिया गया है. सबसे बड़ा बदलाव इसका नया 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें i-Swipe जेस्चर कंट्रोल्स मिलते हैं. दो उंगलियों से HVAC कंट्रोल और तीन उंगलियों से म्यूजिक ट्रैक व वॉल्यूम कंट्रोल किया जा सकता है. इसके अलावा डिजिटल ऑटो की, प्रॉक्सिमिटी लॉक-अनलॉक, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, हॉरिजॉन्टल AC वेंट्स और Infinity by Harman साउंड सिस्टम भी दिया गया है. इंफोटेनमेंट सिस्टम में VRAM मॉड्यूल मिलता है, जिसे 10GB तक बढ़ाया जा सकता है.

सीटिंग ऑप्शन और वेरिएंट्स

MG Hector Facelift को कंपनी ने 5 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया है. कुल मिलाकर इसमें 6 वेरिएंट मिलते हैं. 5-सीटर में Style, Select Pro, Smart और Smart Pro वेरिएंट हैं, जबकि 7-सीटर में Savvy Pro और Sharp Pro ऑप्शन दिए गए हैं. यह SUV 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और CVT गियरबॉक्स ऑप्शन में आती है.

MG Hector Facelift की कीमत.

इंजन और परफॉर्मेंस

नई Hector Facelift में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 141 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. फिलहाल डीजल वर्जन से जुड़ी जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की है और इसके डिटेल्स बाद में जारी किए जाएंगे.

सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान

सेफ्टी के मामले में MG ने इस बार कोई समझौता नहीं किया है. Hector Facelift में Level 2 ADAS, छह एयरबैग, और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही कंपनी 3-3-3 वारंटी पैकेज भी दे रही है, जिसमें 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी, 3 साल का रोडसाइड असिस्टेंस और 3 फ्री लेबर सर्विस शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- टॉप-5 बेस्ट 7-सीटर कारें: बजट में मिलेंगे स्पेस और कम्फर्ट, 6 लाख से भी कम है तीसरी गाड़ी की कीमत

First published on: Dec 15, 2025 12:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.