---विज्ञापन---

ऑटो

MG कारों पर मेगा सेल: Gloster से Comet EV तक इतनी सस्ती कि स्टॉक खत्म हो सकता है, 4 लाख तक डिस्काउंट

दिसंबर 2025 में JSW MG Motor India ने अपनी कई पॉपुलर कारों पर भारी ईयर-एंड छूट का ऐलान किया है. कंपनी अभी गाड़ियों पर 4 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है. अगर आप MG की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह महीने का ऑफर आपके लिए सबसे अच्छा मौका साबित हो सकता है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 11, 2025 14:08
Mg december offers 2025
MG कारें इतनी सस्ती पहले कभी नहीं थीं.

MG December Offers: साल का आखिरी महीना ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए हमेशा खास माना जाता है, क्योंकि इसी समय कंपनियां ईयर-एंड ऑफर्स के नाम पर लोगों को सबसे बड़े फायदे देती हैं. इस बार भी यही रुझान दिख रहा है और JSW MG Motor India ने दिसंबर में अपनी कई पॉपुलर कारों पर भारी छूट की घोषणा की है. कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों से लेकर बड़े SUV मॉडल्स तक पर 50 हजार रुपये से लेकर पूरे 4 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है. ऐसे में अगर आप विंडसर EV, कॉमेट EV, ZS EV, हेक्टर, एस्टर या ग्लॉस्टर जैसी MG कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह ऑफर्स आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

MG Windsor EV पर 50 हजार रुपये तक का फायदा

---विज्ञापन---

एमजी विंडसर EV देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. इस महीने इस मॉडल पर डीलरशिप लेवल पर 50 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 12.65 लाख रुपये से शुरू होकर 18.39 लाख रुपये तक जाती है.

MG Astor पर 50 हजार रुपये की छूट

---विज्ञापन---

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में MG Astor एक फीचर-रिच और किफायती विकल्प माना जाता है. दिसंबर 2025 में इस कार पर भी 50 हजार रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.65 लाख रुपये से 16.24 लाख रुपये तक है.

MG Hector और Hector Plus पर 90 हजार रुपये तक का लाभ

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस कंपनी की सबसे लोकप्रिय SUVs में शामिल हैं. इस महीने इन दोनों पर 90 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है.
MG Hector की कीमत 14 लाख रुपये से 20.76 लाख रुपये तक और Hector Plus की कीमत 16.05 लाख रुपये से 22.75 लाख रुपये तक है.

MG Comet EV पर 1 लाख रुपये तक की छूट

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV इस महीने एक लाख रुपये तक का फायदा दे रही है. यह छोटी और अफोर्डेबल EV शहर में दैनिक उपयोग के लिए लोकप्रिय होती जा रही है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये से 9.56 लाख रुपये तक है.

MG ZS EV पर 1.25 लाख रुपये तक का लाभ

कंपैक्ट इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में MG ZS EV लगातार अपनी जगह बनाए हुए है. इस दिसंबर ग्राहकों को इस EV पर 1.25 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है. इसकी कीमत 17.99 लाख रुपये से 20.50 लाख रुपये तक है.

MG Gloster पर सबसे बड़ा फायदा

फुल-साइज SUV MG Gloster पर कंपनी इस महीने सबसे ज्यादा छूट दे रही है. ईयर-एंड ऑफर के तहत ग्राहकों को Gloster पर पूरे 4 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है. Gloster की कीमत 38.33 लाख रुपये से शुरू होकर 43.16 लाख रुपये तक जाती है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Toyota Fortuner और Skoda Kodiaq जैसी बड़ी SUVs से है.

मॉडल-वाइज कीमत और छूट

मॉडलएक्स-शोरूम कीमतअधिकतम छूट
MG Windsor EV12.65 लाख- 18.39 लाख50,000
MG Astor9.65 लाख – 16.24 लाख50,000
MG Hector14 लाख – 20.76 लाख90,000
MG Hector Plus16.05 लाख – 22.75 लाख90,000
MG Comet EV7.50 लाख – 9.56 लाख1,00,000
MG ZS EV17.99 लाख – 20.50 लाख1,25,000
MG Gloster38.33 लाख – 43.16 लाख4,00,000

ये भी पढ़ें- 2026 Kia Seltos vs Tata Sierra vs Hyundai Creta: कौन-सी SUV है बेहतर?

First published on: Dec 11, 2025 02:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.