MG Comet EV VS Tata Tiago EV: MG Comet EV लॉन्च होने के बाद कार लवर्स इसका Tata Tiago EV से कंपैरिजन कर रहे हैं। आइए आपको दोनों कार के फीचर्स, कीमत के बारे में बताते हैं जिससे आपको अपनी पसंद की कार चुनने में आसानी हो।
MG Comet है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
MG Comet EV एक बार फुल चार्ज होने पर 230 Km तक चलेगी। कार में 17 kWh की बैटरी है। जो 41hp की पावर जेनरेट करती है और 110 Nm का अधिकतम टॉर्क देगी। आकर्षक लुक, बॉक्सी डिजाइन वाली इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। कार 3.3kW के चार्जर से 7 घंटे में फुल चार्ज होगी। कार में वॉयस कमांड है।
अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है MG Comet
कार के साथ डिजिटल Key दी जा रही है। यह अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है। कार में LED लाइटिंग है। यह 1,640 मिमी लंबी और 1,505 मिमी चौड़ी है। इसमें 12 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं। कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और सनरूफ जैसे फीचर्स हैं। कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन दिया जाएगा।
और पढ़िए – MG Comet EV: इंतजार खत्म, 26 अप्रैल को लॉन्च होगी MG की सबसे छोटी ईवी कार
Tata Tiago EV में 240 लीटर का बूट स्पेस
टाटा टियागो ईवी में 19.2 KWh की बैटरी है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 250 km तक चलती है। यह 60.34 से 73.75 Bhp की पावर देती है। इसमें 240 लीटर का बूट स्पेस है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह बाजार में 8.69 लाख से 11.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिलती है। इसमें चार ट्रिम मिलते हैं। यह हैचबैक कार है जो 15A socket charger से करीब छह घंटे में फुल चार्ज होती है। वहीं, यह कार डीसी फास्ट चार्जर से यह 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग
इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार ट्वीटर के साथ चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम और ऑटो एसी फीचर दिया गया है। इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज़ कंट्रोल भी है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ ABS और एक रियर-व्यू कैमरा मिलता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें