---विज्ञापन---

ऑटो

2.50 रुपये में चलेगी MG Comet EV, जानें क्या खास है इसके ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में

MG Comet EV ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन कुछ जगहों पर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन के लोगो देखने को मिलते हैं। आइये जानते हैं स्की कीमत और रेंज के बारे में...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 26, 2025 11:15

MG COMET BLACKSTORM Edition: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। कार कंपनियां भी हर हाल में अपनी बिक्री को बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई हैं। JSW MG Motor India ने भी भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet EV का BLACKSTORM एडिशन बाजर में पेश किया है। जिसे आप डीलरशिप पर जाकर सिर्फ 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया आपको इस इस एडिशन में देखने को मिलेगा। MG Comet EV का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन कॉमेट के टॉप वेरिएंट में मिलेगा।

क्या खास है ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में

MG Comet EV ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन कुछ जगहों पर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन के लोगो देखने को मिलते हैं। कार बाहरी डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में रेड कलर हाईलाइट्स देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से यह कार ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है। कार का कलर व्लैक ही है।

---विज्ञापन---

बैटरी, रेंज और कीमत

MG Comet EV ब्लैक स्टॉर्म एडिशन के डिजाइन और बैटरी पैक में कोई बदलाव नहीं किया है। इस गाड़ी में 17.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 230 किलोमीटर  तक की रेंज ऑफ़र करता है। डेली यूज़ के लिए यह एक बढ़िया कार है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.80 लाख + बैटरी रेंटल शामिल है। जबकि इसके नार्मल मॉडल की कीमत 4.99 लाख + बैटरी रेंटल है।

---विज्ञापन---

MG Comet EV के फीचर्स

MG Comet EV अपने डिजाइन की वजह से काफी पसंद की जाती है।  यह एक प्योर इलेक्ट्रिक कार है जिसे GSEV प्लेटफॉर्म पर गया है। कंपनी ने इसमें 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉयस कमांड जैसे फीचर्स को शामिल किया है। कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा इस कार के साथ डिजिटल Key मिलती है। कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, Dual-टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और सनरूफ जैसे फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें: Nissan Magnite CNG: भारत मे जल्द लॉन्च होगी मैग्नाइट सीएनजी, इतनी होगी कीम

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 26, 2025 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें