---विज्ञापन---

3.76 लाख में Maruti Swift तो 2.99 लाख में मिल रही Hyundai Xcent

Maruti Swift में एसी, म्यूजिक सिस्टम और पावर विंडो मिलेंगे। यह कार 1248 cc इंजन के साथ आती है। कार में एयरबैग और आरामदायक सस्पेंशन मिलेगा।

Edited By : Amit Kasana | Nov 21, 2023 07:00
Share :
Maruti Swift
Maruti Swift

Maruti Swift: सेकंड हैंड कार बाजार में हैचबैक, सब कॉम्पैक्ट सेडान कारों की काफी डिमांड रहती है। यह मिड सेगमेंट 5 सीटर गाड़ियां होती हैं। इनमें फैमिली के लिए बड़ा बूट स्पेस मिलता है। 6 लाख के भीतर की पुरानी कारें काफी पसंद की जाती हैं। बाजार में cars24, cardekho, spinny समेत अन्य कई कारों के डीलर्स हैं जो पुरानी गाड़ियों में डील करते हैं। आइए आपको इस खबर में हम ऐसी ही गाड़ियों के बारे में बताते हैं।

---विज्ञापन---

Maruti Swift

यह कार साल 2015 मॉडल की है। यह Maruti Swift का VDI मॉडल है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन है और यह कुल 117499 KM तक चली हुई है। यह 1ST OWNER कार है। यह डीजल कार है और यह 3.76 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इसमें एसी, म्यूजिक सिस्टम और पावर विंडो मिलेंगे। आपको बता दें यह कार 1248 cc इंजन के साथ आती है। कार में एयरबैग और आरामदायक सस्पेंशन मिलेंगे।

---विज्ञापन---

Honda Amaze

इस कार में CNG किट लगी हुई है। यह साल 2019 की रजिटर्ड है। इसमें 1.2 लीटर का I-VTEC इंजन है। इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन आता है। कार कुल 43184 KM तक चलती हुई है। यह 1ST OWNER कार है। HR-30 नंबर पर रजिस्टर्ड यह कार छत्तरपुर, दिल्ली में खड़ी है। कार 6.3 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है। Honda Amaze में इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इस कार में 1199 cc का इंजन मिलेगा। इसमें बड़े टायर साइज और कम्फर्टेबल सीट डिजाइन मिलता है।

Hyundai Xcent

इस कार को 9263 रुपये प्रतिमाह ईएमआई पर भी लेने का ऑप्शन है। यह साल 2014 मॉडल की कार है। इस Hyundai Xcent में 1.2 लीटर का Kappa इंजन मिलता है। यह कार 56899 kms तक चली हुई है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यह 1st Owner कार 2.99 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है। यह 5 सीटर कार पावर स्टीयरिंग के साथ आती है। इस सेडान कार में एसी, हीटर, एडजस्टेबल हेडलाइट, फॉग लाइट फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। कार में सेंट्रल लॉकिंग और सीडी प्लेयर मिलता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 21, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें