---विज्ञापन---

Maruti Fronx Velocity Edition अब सभी वेरिएंट में मिलेगा, कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू

Maruti FRONX Velocity एडिशन में हेडअप डिस्प्ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर और 9 इंच HD स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 21, 2024 20:47
Share :

Maruti FRONX Velocity Edition: मारुति सुजुकी की FRONX एक लाइफस्टाइल एसयूवी और हर महीने इसकी बिक्री काफी शानदार बिक्री होती है। यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी यह खूब पसंद आती है। ग्राहकों को कुछ नया देने के लिए मारुति ने FRONX का Velocity Edition लॉन्च कर दिया। इस नए एडिशन की कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू होती है। आइये जानते हैं क्या कुछ खास फीचर्स इसमें आपको देखने को मिलने वाले हैं।

इंजन और पावर

---विज्ञापन---

FRONX में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया है यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इस गाड़ी में 1.2L K-Series का एडवांस्ड Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड AGS गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें Start Stop टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके अलावा यह गाड़ी CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड पर यह 28.51 किलोमीटर है।


फीचर्स और स्पेस

---विज्ञापन---

फीचर्स की बात करें तो इसमें हेडअप डिस्प्ले दिया है। इसकें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर और 9 इंच HD स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है और यह वायर एप्पल कर प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है। इस  कार में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है।

5 लोगों के बैठने की इसमें जगह दी गई है। FRONX की लम्बाई 3995 mm है, चौड़ाई 1765 mm, ऊंचाई 1550 mm है। इसमें 308 लीटर बूट स्पेस मिलता है। FRONX की लॉन्चिंग के 10 महीने में 1 लाख यूनिट्स बिक गई थीं। वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो FRONX की 1,34,735 गाड़ियां बिकी हैं।

यह भी पढ़ें: पूरी तैयारी के साथ आ रहा है Hero MotoCorp का नया स्कूटर, Activa और Jupiter से लेगा पंगा

                                

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Jun 21, 2024 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें