---विज्ञापन---

ऑटो

फैमिली के लिए बेस्ट है ये कार, GST 2.0 के बाद 10 लाख से कम में मिल रही शानदार माइलेज वाली 7-सीटर गाड़ी

GST रिफॉर्म्स 2.0 के बाद Maruti Suzuki Ertiga करीब 50,000 रुपये तक सस्ती हो गई है. अब यह 7-सीटर MPV 10 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. जानिए अर्टिगा के इंजन, माइलेज, फीचर्स और नई वैरिएंट वाइज कीमतें.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 22, 2025 15:55
ertiga
Photo From Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Ertiga Price Drop: त्योहारों के सीजन में अगर आप अपनी फैमिली के लिए 7-सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए शानदार खबर है. हाल ही में हुए GST रिफॉर्म्स 2.0 के बाद देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV Maruti Suzuki Ertiga अब लगभग 50,000 रुपये तक सस्ती हो गई है. इस कटौती के बाद अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 10 लाख रुपये से कम हो गई है.

वैरिएंट वाइज नई कीमतें

मारुति अर्टिगा वैरिएंट्सनई कीमतें रुपये में
TOUR M 1.5L 5MT9,82,414
LXI 1.5L 5MT8,80,069
VXI 1.5L 5MT9,85,310
ZXI 1.5L 5MT10,91,517
ZXI+ 1.5L 5MT11,59,103
VXI 1.5L 6AT (Auto)11,20,483
ZXI 1.5L 6AT12,26,690
ZXI+ 1.5L 6AT12,94,276

दमदार इंजन और माइलेज

मारुति अर्टिगा में कंपनी ने 1.5-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया है, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी शामिल है. यह इंजन 103 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 20.51 kmpl, पेट्रोल ऑटोमैटिक में 20.3 kmpl और सीएनजी वर्जन में शानदार 26.11 km/kg का माइलेज मिलता है. यानी फैमिली कार होने के साथ-साथ यह कार जेब पर भी हल्की साबित होती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- GST 2.0 के बाद भारत की 5 सबसे सस्ती कारें

फीचर्स जो बनाते हैं खास

अर्टिगा के इंटीरियर में कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसके अलावा कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और आरामदायक सीटिंग अरेंजमेंट जैसी खूबियां मौजूद हैं.

---विज्ञापन---

सेफ्टी पर पूरा ध्यान

मारुति ने अर्टिगा में सेफ्टी फीचर्स से कोई समझौता नहीं किया है. इसमें डुअल एयरबैग, ABS, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं. ये फीचर्स न केवल ड्राइवर बल्कि पूरी फैमिली के लिए कार को सुरक्षित बनाते हैं.

Maruti Suzuki Ertiga अब पहले से ज्यादा किफायती दामों में उपलब्ध है. बेहतर माइलेज, एडवांस फीचर्स और बेहतरीन सेफ्टी के साथ यह बड़ी फैमिली के लिए एक परफेक्ट 7-सीटर कार साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- GST में छूट के बाद कार-बाइक हो गईं इतनी सस्ती, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

First published on: Sep 22, 2025 03:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.