---विज्ञापन---

Mahindra Scorpio Classic: बस थोड़ा और इंतजार, पेश होगी 12 Aug को महिंद्रा की नई Scorpio Classic कार, जानें फीचर्स

Mahindra Scorpio Classic: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ये पुष्टि की है कि इसी 12 अगस्त को वह नई स्कॉर्पियो क्लासिक को पेश करने जा रही है। आने वाली इस एसयूवी में कई फीचर्स अपडेट किए गए है, तो आइए बात करते है इस नए स्कॉर्पियो क्लासिक के लुक और फीचर्स की… […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Apr 19, 2024 19:47
Share :

Mahindra Scorpio Classic: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ये पुष्टि की है कि इसी 12 अगस्त को वह नई स्कॉर्पियो क्लासिक को पेश करने जा रही है। आने वाली इस एसयूवी में कई फीचर्स अपडेट किए गए है, तो आइए बात करते है इस नए स्कॉर्पियो क्लासिक के लुक और फीचर्स की…

Mahindra Scorpio Classic: Look And Features

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी अगस्त महीने की 12 तारीख को नई Mahindra Scorpio Classic को अनवील करने जा रही है। पुरानी Scorpio में कई फीचर्स को अपडेट करके अब कंपनी इसे बिल्कुल नए अवतार में उतारने को तैयार है। आपको ये भी बता दें कि यह कार S3+ और S11 दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। और अगर इस कार की कॉन्फिगरेशन की बात करें तो ये 7 और 9 दो सीटिंग विकल्पों में पेश की जाएगी। Mahindra Scorpio Classic के बाहरी और आंतरिक भाग में कोई ज्यादा परिवर्तन नहीं किया है। आने वाली इस Scorpio क्लासिक में एक नया ग्रिल डिज़ाइन और एक फॉक्स स्किड प्लेट शामिल होगी, और महिंद्रा का नया ‘ट्विन पीक्स’ लोगो भी इसमे दिया जाएगा। स्कॉर्पियो क्लासिक के ट्रिम्स पर 17 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील लगे मिल सकते है। और इसका बेस वेरिएंट स्टील व्हील से लैस हो सकता है।

---विज्ञापन---

स्कॉर्पियो क्लासिक में स्क्रीन के बाईं ओर टच-सेंसिटिव कंट्रोल के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को लगाया गया है और साथ ही साथ महिंद्रा ने डैशबोर्ड पर सेंटर कंसोल और पियानो ब्लैक इंसर्ट में लकड़ी के ट्रिम इंसर्ट को शामिल किया है। Mahindra Scorpio Classic एक नया गियर लीवर लगा है, जिसे XUV700 और Thar जैसे मॉडलों से लिया है। Scorpio Classic 2.2-लीटर के डीजल इंजन से लैस है और इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।

इस कार की कीमत की कोई भी आधिकारिक पुष्टि कंपनी की ओर से नहीं की गई है।

---विज्ञापन---

(https://bobbergdesigns.com/)

HISTORY

Written By

Narendra Kumar (Nikunj)

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 10, 2022 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें