---विज्ञापन---

ऑटो

Women’s Day 2025: महिलाओं के लिए बेस्ट स्कूटर, स्टाइल के साथ ईजी राइड का मजा

Best Scooters for Women: यहां हम महिलाओं के लिए बेस्ट स्कूटर्स की जानकारी दे रहे हैं। हम ऐसे स्कूटरों के बारे में बता रहे हैं जिनको चलाना ना सिर्फ बेहद आसान है साथ ही ये बेहद किफायती और आरामदायक भी हैं।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 8, 2025 11:18

Best Scooters for Women: हर साल 8 मार्च के दिन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन को खास तौर पर महिलाओं को समर्पित किया गया है। इस खास मौके पर यहां हम महिलाओं के लिए बेस्ट स्कूटर्स की जानकारी दे रहे हैं। हम ऐसे स्कूटरों के बारे में बता रहे हैं जिनको चलाना ना सिर्फ बेहद आसान है साथ ही ये बेहद किफायती और आरामदायक भी हैं।

---विज्ञापन---

TVS Jupiter 110

गर्ल्स और फैमिली के TVS Jupiter एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। अपने सेगमेंट में यह सबसे अच्छा दिखने वाला स्कूटर है और इसमें फीचर्स भी काफी कमाल के हैं। डेली यूज़ के लिए यह काफी मजेदार स्कूटर साबित हो सकता है।टीवीटीएस का जुपिटर अब ज्यादा स्मार्ट और प्रीमियम हो गया है। इसकी सीट के 33 लीटर का स्पेस मिल जाता है।

इतना ही नहीं आप अपना स्मार्टफोन भी कनेक्ट कर सकते हैं इस स्कूटर में कई ऐसे बेस्ट इन क्लास और फर्स्ट इन क्लास फीचर्स हैं। Jupiter 110 स्‍कूटर में 113.3cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क ऑफर करता। सिटी में इस स्कूटर को बहुत ही आसानी से हैंडल किया जा सकता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 73,700 रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

Ather Rizta

इंटरनेशनल वुमेन डे के मौके पर एथर एनर्जी का Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आप खरीद सकते हैं। इस स्कूटर को खास फैमिली को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया गया है। एथर के इस स्कूटर में 3.7kWh का बैट्री पैक दिया गया है जो 160 किलोमीटर रेंज देने का दावा करता है। इस स्कूटर की सीट सबसे लंबी है जिसकी वजह से दो लोग बहुत ही आराम से इस पर बैठ सकते हैं।

इसकी सीट के नीचे 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। सामान रखने के लिए इसमें बढ़िया जगह मिल जाती है। Rizta में 7-इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलती है जिसमें आपको नोटिफिकेशन अलर्ट्स, लाइव लोकेशन और गूगल मैप्स को सपोर्ट करता है। इस स्कूटर की कीमत 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है।

Hero Pleasure Plus Xtec

गर्ल्स आर लेडीज के लिए हीरो मोटोकॉर्प का  Pleasure Plus Xtec स्कूटर एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इस स्कूटर की कीमत 71,763 रुपये से लेकर  83,813 रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे खास गर्ल्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। हीरो प्लेजर ठीक-ठाक स्कूटर है। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है ताकि आप अपने स्मार्टफोन को इससे कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें अब प्रोजेक्टर LED हेडलैंप भी मिलेगा जोकि रात के समय बेहतर रोशिनी देने में मदद करता है।

इस स्कूटर में 110cc का इंजन लगा है जो 8 bhp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन माइलेज और परफॉरमेंस के लिहाज से बेहतर माना जाता है। इस स्कूटर को चलाना बेहद आसान है। इसकी सीट लंबी और सॉफ्ट है जिससे आपको बेहतर राइड मिलती है, साथ ही  सीट के नीचे आपको अच्छा स्पेस मिल जाएगा। सीट बैकरेस्ट को भी बेहतर बनाया गया है, ताकि पीछे बैठने वाले को आराम मिले।

Ferrato DEFY 22

हाल ही में लॉन्च हुआ OPG Mobility ने Ferrato DEFY 22 स्कूटर बाजार में पेश किया है और यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह एक बढ़िया स्कूटर है और इसमें फीचर्स भी आपको अच्छे मिल जाते हैं। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छा मॉडल साबित हो सकता है। फुल चार्ज में यह 80km की रेंज ऑफर करता है और इसकी टॉप स्पीड 70kmph है।  इस स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Honda का नया 125cc स्कूटर जल्द होगा लॉन्च! TVS Ntorq की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 07, 2025 09:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें