---विज्ञापन---

Hyundai Exter first look: रिलीज हुआ इस नई कार का फर्स्ट लुक, Tata Punch को ऐसे देगी टक्कर

Hyundai Exter first look: Hyundai Exter माइक्रो-एसयूवी का पहला लुक कोरियाई वाहन निर्माता द्वारा साझा किया गया है जिससे पता चल गया है कि नई कार कैसी दिखेगी। Exter इस सेगमेंट में हुंडई की पहली कार होगी। Hyundai Exter का स्केच देश में Maruti Suzuki Fronx के लॉन्च होने के एक दिन बाद आया है। […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 25, 2023 12:59
Share :
EXTER

Hyundai Exter first look: Hyundai Exter माइक्रो-एसयूवी का पहला लुक कोरियाई वाहन निर्माता द्वारा साझा किया गया है जिससे पता चल गया है कि नई कार कैसी दिखेगी। Exter इस सेगमेंट में हुंडई की पहली कार होगी। Hyundai Exter का स्केच देश में Maruti Suzuki Fronx के लॉन्च होने के एक दिन बाद आया है। स्केच के अनुसार, Hyundai Exter की झलक Venue, Creta, Tucson और Alcazar सहित अन्य Hyundai SUV में देखी जा सकती है। आगे की ओर कार में H-शेप के LED DRLs हैं जो नई i10 Neos की तरह एक लाइन से जुड़े हुए हैं। SUV में Hyundai का लोगो, स्क्वायर हेडलैंप और फ्रंट में ब्लैक आउट ग्रिल भी है।

Hyundai Exter का ग्राउंड क्लीयरेंस और रूफ रेल्स के साथ मस्कुलर स्टांस और दबदबे वाली उपस्थिति प्रतीत होती है। इमेज यह भी संकेत देती है कि Exter में सिल्वर रंग की फ्रंट स्किड प्लेट भी मिल सकती है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि कार का पिछला हिस्सा कैसा दिखेगा लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह हुंडई वेन्यू के समान दिख सकती है।

---विज्ञापन---

Hyundai Exter HMI की SUVs की मजबूत लाइनअप का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा होगा जिसमें पहले से ही Venue, Venue N Line, Creta, Alcazar, Kona Electric, Tucson और Ioniq 5 शामिल हैं। Hyundai Exter एक माइक्रो-एसयूवी होगी जो Venue मोडल के नीचे रहेगी। जो वर्तमान में कोरियाई वाहन निर्माताओं द्वारा पेश की जाने वाली सबसे छोटी SUV है। Hyundai Exter SUV सेगमेंट में Tata Punch और Citroen C3 को टक्कर देगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Apr 25, 2023 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें