---विज्ञापन---

Honda Activa Premium: नए अवतार में जल्द लॉन्च होगा होंडा एक्टिवा, टीजर आउट

Honda Activa Premium: होंडा कंपनी ने होंडा एक्टिवा प्रीमयम का टीजर शेयर कर दिया है। अभी तक ये अटकलें लगाई जा रही थी कि कंपनी का आगामी स्कूटर Honda Activa 7G हो सकता है, पर आने वाला ये नया स्कूटर एक्टिवा रेंज का एक अपडेटेड वर्जन यानीकि Honda Activa 6G प्रीमियम वर्जन होगा । Honda […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 16, 2022 15:46
Share :
Picture Credit: Google

Honda Activa Premium: होंडा कंपनी ने होंडा एक्टिवा प्रीमयम का टीजर शेयर कर दिया है। अभी तक ये अटकलें लगाई जा रही थी कि कंपनी का आगामी स्कूटर Honda Activa 7G हो सकता है, पर आने वाला ये नया स्कूटर एक्टिवा रेंज का एक अपडेटेड वर्जन यानीकि Honda Activa 6G प्रीमियम वर्जन होगा ।

Honda Activa Premium

---विज्ञापन---

पहले आपको बता दें कि होंडा ने जो नया टीजर जारी किया है, उसमे आगामी होंडा एक्टिवा स्कूटर के सिल्हूट और बैजिंग का पता चला है। और जो बैजिंग सामने आई है उसमें ‘एक्टिवा 7जी’ के बजाय ‘एक्टिवा प्रीमियम एडिशन’ लिखा हुआ है। इससे सबसे पहले ये साबित हो गया है कि आने वाला स्कूटर 7जी नहीं है, जिसकी उम्मीद लगाई जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक होंडा कंपनी होंडा एक्टिवा प्रीमियम मॉडल को जल्द ही लॉन्च करेगी और त्योहारी सीजन के दौरान इसे बाजार में उतार कर अच्छा रिस्पॉन्स पाने की कोशिश करेगी। इस तरह के लॉन्च से न केवल होंडा एक्टिवा स्कूटर की बिक्री में सुधार होगा, बल्कि देश भर में डीलरशिप पर ग्राहकों की संख्या भी बढ़ेगी।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Mahindra Electric Cars: महिंद्रा ने पेश की ये 5 नई धांसू इलेक्ट्रिक SUV, जानें इनकी खासियतें

 

नवीनतम टीज़र को देखकर ये भी पता चला है कि आगामी होंडा एक्टिवा प्रीमियम संस्करण में कई सुविधाएं दी जा सकती है, इस मॉडल में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी भी फीचर देखने को मिल सकती है।

आपको बता दें कि Honda Activa 6G वर्तमान में भारत में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है और हर महीने औसतन 1.5 लाख से अधिक स्कूटर बेच दिए जाते हैं। HMSI ने जून 2022 में 1.84 लाख Activa 6G स्कूटर को बेचा है। Honda Activa 6G की बात करें तो, इस एक्टिवा स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप भी शामिल है।

 

और पढ़िए – Ola Electric Car: जल्द होगी लॉन्च स्पोर्टी लुक वाली ओला इलेक्ट्रिक कार , सिंगल चार्ज में 500 km की देगी रेंज

 

Honda Activa 6G में 109.57cc का सिंगल सिलेंडर और फ्यूल इंजेक्टेड BS6 इंजन शामिल है और यह इंजन 8,000rpm पर 7.68bhp की पीक पावर और 5,500rpm पर 8.84Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। होंडा एक्टिवा 6जी के कलर ऑप्शन्स की बात करें तो यह 6 अलग अलग रंगों में बाजार में मौजूद है। इसकी कीमत 72,400 रुपये रखी गई है, जो एक एक्स शोरूम प्राइस है। इसके एक्टिवा 6जी डीएलएक्स मॉडल की बात करें तो यह 74,400 रुपये की कीमत में बाजार में उपलब्ध है और यह भी एक एक्स शोरूम की कीमत है।

Click Here – News 24 APP अभी download करें

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 16, 2022 11:25 AM
संबंधित खबरें