---विज्ञापन---

Mahindra Electric Cars: महिंद्रा ने पेश की ये 5 नई धांसू इलेक्ट्रिक SUV, जानें इनकी खासियतें

Mahindra Electric Cars: महिंद्रा कंपनी किसी पहचान की मोहताज नहीं है, भारतीय बाजारों में महिंद्रा की कारों का अलग दबदबा रहता है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उछाल के बाद ज्यादातर कंपनी अपने सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को एक के बाद एक पेश कर रही है। अब इसी क्रम में मंहिद्रा भी पीछे […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 16, 2022 15:59
Share :

Mahindra Electric Cars: महिंद्रा कंपनी किसी पहचान की मोहताज नहीं है, भारतीय बाजारों में महिंद्रा की कारों का अलग दबदबा रहता है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उछाल के बाद ज्यादातर कंपनी अपने सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को एक के बाद एक पेश कर रही है। अब इसी क्रम में मंहिद्रा भी पीछे नहीं है। EV सेगमेंट में Mahindra ने एंट्री मारते हुए अपनी 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश कर दिया है, तो चलिए जानते है कौन सी है ये इलेक्ट्रिक कारें…

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Best CNG Cars: CNG कार खरीदनें का प्लान है, तो यहां जानें ये 3 बेस्ट ऑप्शन्स, पढ़े फीचर्स और कीमत

 

---विज्ञापन---

Mahindra Electric Cars: देश की एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर अपनी 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 को पेश किया है। सबसे पहले आप ये जानिए कि बाजार में XUV.e8, XUV.e9 Electric Cars पहले दस्तक देगी और BE रेंज की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 में।। इसका साफ मतलब यह है कि XUV रेंज वाली 2024 में और BE रेंज वाली 2025 में बाजार मे आएगी।

और पढ़िए – Kia Seltos: किआ सेल्टॉस का तहलका जारी, सेल का बनाया नया रिकॉर्ड, जानें खूबियां

Mahindra Electric Cars के फीचर्स

इन सभी 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी आउटपुट के मामले में एक दूसरे से अलग है। और ये सभी प्लेटफॉर्म और बैटरी मॉड्यूल एक दूसरे से शेयर करेगी। सबसे पहला महिंद्रा इलेक्ट्रिक मॉडल XUV.e8 2024 के अंत में आएगा । आने वाली XUV.e8 INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी

Mahindra XUV.e8: Design And Features

पहली कार महिंद्रा XUV.e8 होगी, जो दिसंबर 2024 में सड़कों पर उतार दी जाएगी और महिंद्रा XUV.e8 4740 मिमी लंबी, 1900 मिमी चौड़ी और 1760 मिमी ऊंची होगी और इसका व्हीलबेस 2762 मिमी के होगे। इसके अंदर ऑलव्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सिस्टम भी दिया जाएगा और इसमें 80kWh बैटरी पैक भी शामिल होगा। साथ ही इसके बंपर में नया डिजाइन भी दिया जाएगा। बंपर माउंटेड हेडलैम्प्स और स्कल्प्टेड बोनट भी इसके लुक को बेहतर बनाते है।

एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के ये सभी XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 मॉडल कई हाइटेक फीचर्स के साथ बाजार में आएंगे। आपको ये भी बता दें कि कंपनी कि तरफ से इनकी कीमत को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

और पढ़िए –  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 16, 2022 12:42 PM
संबंधित खबरें