---विज्ञापन---

Hero लेकर आ रहा नया स्कूटर, 14 इंच के अलॉय, 125cc का धाकड़ इंजन और कीमत बस…

Hero Xoom 125R में सभी एडवांस फीचर्स जैसे टर्न इंडिकेटर, डिजिटल कलस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। स्कूटर में 125cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। स्कूटर में सिंपल हैंडलबार और आरामदायक सफर के लिए चौड़ी सीट दी गई है। 

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 12, 2024 09:49
Share :
Hero Xoom
Hero Xoom

Hero Xoom 125R petrol scooter details in hindi: हीरो अपने स्कूटर में अट्रैक्टिव कलर और हाई पावर इंजन देता है। इसी कड़ी में कंपनी अपना नया स्कूटर Hero Xoom 125R लेकर आ रहा है। स्कूटर लवर्स को इसका बेसब्री से इंतजार है। इसमें डिजाइनर टेललाइट मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह नया स्कूटर मिड सेगमेंट प्राइस कैप में मिलेगा, जो शुरुआती कीमत 85000 हजार रुपये एक्स शोरूम से लेकर 90000 हजार रुपये एक्स शोरूम तक में ऑफर किया जा सकता है। इसमें यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन अवेलेबल होंगे।

Hero Xoom 125R में स्पोर्टी लुक्स

स्कूटर में डुअल टोन अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जाएंगे। बाजार में यह TVS Jupiter 125 और Honda Activa को टक्कर देगा। इसमें 14 इंच के अलॉय और एलईडी लाइट मिलेगी। इसके फ्रंट को बेहद बोल्ड लुक दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसकी डिलीवरी डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है कि जून 2024 में यह पेश कर दिया जाए।

125cc इंजन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Hero Xoom 125R में सभी एडवांस फीचर्स जैसे टर्न इंडिकेटर, डिजिटल कलस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। स्कूटर में 125cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। स्कूटर में सिंपल हैंडलबार और आरामदायक सफर के लिए चौड़ी सीट दी गई है।

TVS Jupiter 125 से मुकाबला

हीरो का नया स्कूटर बाजार में TVS Jupiter 125 को टक्कर देगा। टीवीएस के स्कूटर की बात करें तो यह शुरुआती कीमत 85573 रुपये में मिल रहा है। इसका टॉप मॉडल 99070 रुपये में आता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 50 kmpl की हाई माइलेज देता है। इसमें आगे डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में जबरदस्त 124.8 cc का इंजन आता है। स्कूटर में 3 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

ये भी पढ़ें: नई Maruti Swift पर आया ‘दिल’, बुक करने से पहले 7 लाख से शुरू होने वाली Hyundai Exter के जानें फीचर्स

ये भी पढ़ें: महज 11000 रुपये देकर घर ले जाएं Royal Enfield Classic 350, तीन साल के लिए 7800 देनी होगी EMI

First published on: May 12, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें