---विज्ञापन---

65 kmpl की माइलेज, महज 61633 हजार में घर ले जाएं Hero की बाइक 

Hero HF Deluxe में कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें BS6 इंजन मिलता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 23, 2023 16:27
Share :
Hero HF Deluxe

Hero HF Deluxe: एंट्री लेवल बाइक में 100 सीसी की पेट्रोल बाइक हमेशा डिमांड में रहती है। इसी सेगमेंट की एक धांसू बाइक है हीरो की HF Deluxe. दीपावली पर कंपनी अपनी इस बाइक पर 5500 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। यह बाइक 61633 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। बाइक को EMI पर लेने का ऑप्शन भी है। डाउन पेमेंट और ईएमआई की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

अट्रैक्टिव 11 कलर ऑप्शन

बाइक की सीट हाइट 805 mm की है। यह अट्रैक्टिव बाइक छह वेरिएंट और 11 कलर ऑप्शन में ऑफर की जाती है। बाइक का वजन 112 kg है। Hero HF Deluxe में 97.2cc का जानदार इंजन मिलता है, यह धाकड़ इंजन लॉन्ग रूट के लिए बनाया गया है। इस बाइक में 100 किलो से अधिक हैवी लोड क्षमता है। बाइक में आरामदायक हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

Hero HF Deluxe

Hero HF Deluxe

---विज्ञापन---

सड़क पर 7.91 bhp की पावर

बाजार में Bajaj CT100, TVS Sport और Honda CD 110 Dream इसके टक्कर की बाइक है। HF Deluxe का पावरफुल इंजन सड़क पर 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। इस स्टाइलिश बाइक में 9.6 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। यह हाई एंड बाइक है, जिसमें आरामदायक सिंगल सीट दी गई है। इस बाइक में अलॉय व्हील आते हैं, जिसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

फ्रंट और रियर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक

हीरो की इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। यह ब्रेक इसे हाई स्पीड में कंट्रोल करने में मदद करती है। बाइक में राइडर की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सेंसर से चलने वाला यह सिस्टम हादसे के समय बाइक को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है। HF Deluxe में 65 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें BS6 इंजन मिलता है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Oct 23, 2023 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें