---विज्ञापन---

Hero की नई E Bike, 70 की माइलेज और महज 35000 कीमत, जानें शानदार फीचर्स

Hero Electric A2B बैटरी और पैडल दोनों से चलती है, ये हाई स्पीड बाइक है, जिसमें हैवी सस्पेंशन पावर और जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 28, 2024 12:37
Share :
hero electric a2b
hero electric a2b

Hero Electric A2B may launch soon details in hindi: इंडियन टू व्हीलर बाजार में इन दिनों ई बाइक्स का क्रेज है, यंगस्टर्स पैडल के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स को पसंद कर रहे हैं। इसी सेगमेंट में Hero अपनी नई बाइक Electric A2B लेकर आया है। खास बात ये है कि ये लाइट वेट बाइक है, जिसे चलाने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं और इसे कहीं रजिस्टर्ड करवाना भी नहीं पड़ता। इसे घर के रोजमर्रा के काम के लिए बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं आसानी से चला सकते हैं। आइए आपको इसके फीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में बताते हैं।

4 घंटे में चार्ज और 45kmph की टॉप स्पीड

Hero Electric A2B में हाई पावर 5.8 Ah की बैटरी दी गई है। ये बाइक खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देती है। ये हाई स्पीड जनरेट करती है, बताया जा रहा है कि ये सड़क पर 45kmph की टॉप स्पीड देगी। ये लॉन्ग रूट इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें बैटरी के अलावा चलाने के लिए पैडल भी दिए गए हैं। ये एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 70kmpl तक चलती है। कंपनी का दावा है कि ये 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

---विज्ञापन---

 

Hero Electric A2B 
Key Specs
Battery Capacity 5.8 Ah
Max Speed 45
Range 70
Charging time 4-5 Hrs

 

---विज्ञापन---

Hero Electric A2B कीमत और स्पेसिफिकेशन

Hero Electric A2B बाजार में Avon E Scoot, Velev Motors VEV 01, Lohia Oma Star, Polarity Smart Executive से कम्पीट करती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी डिलीवरी डेट का ऐलान नहीं किया है। अनुमान है कि इस साल के अंत तक इसे पेश कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये शुरुआती कीमत 35000 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। इस ई बाइक में वायर स्पोक व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं। बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलता है।

बाइक में मिलती है सॉलिड बिल्ड क्वालिटी

फिलहाल ये ई बाइक ग्लोबल मार्केट में आती है। इसे सॉलिड बिल्ड क्वालिटी में बनाया गया है। बाइक में सिंपल हैंडलबार मिलता है, जिससे लगातार कई घंटे चलाने पर राइडर को थकान कम होती है। इसे सबसे पहले जर्मनी में बनाया गया था। इंडिया में इसे मुकाबला देने वाले Avon E Scoot की बात करें तो ये ई स्कूटर 45000 ऑन रोड पर आता है। इसमें अलॉय व्हील और आरामदायक सिंगल पीस सीट साइज दिया गया है।

 

Key Specs & Features 
 Avon E Scoot 504
Range 65 km/charge
Battery Capacity 1.15 Kwh
Top Speed 24 km/Hr
Battery Warranty 1 Year
Motor Power 250 W
Motor BLDC

ई स्कूटर के दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक

Avon E Scoot में एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 65 km तक चलता है। इसमें 1.15 Kwh की दमदार बैटरी पैक दिया गया है। ये स्कूटर 24 km/Hr की टॉप स्पीड जनरेट करता है। इसमें तेज स्पीड के लिए 250 W की मोटर दी गई है। इसमें दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक दी गई है। ये हाइटेक स्कूटर है, जिसमें एंटी थेफ्ट अलॉर्म, डिजिटल मीटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, रियर सीट पर बैक रेस्ट, सिंगल पीस सीट मिलती है। ये ई स्कूटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

ये भी पढ़ें: 1 लीटर में चलेगी 30 km, Royal Enfield की इस नई बाइक में यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव कलर्स

ये भी पढ़ें: 52 की माइलेज, 85 हजार से कम कीमत, ये है Suzuki का हाई स्पीड स्कूटर

ये भी पढ़ें: Bajaj की Pulsar और Dominar की रेस से खुली इस बाइक की पोल, देखें कौन सी जीती?

ये भी पढ़ें: 79950 रुपये कीमत, 60 की माइलेज, मिडिल क्लास के लिए बेस्ट है ये बाइक

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jul 28, 2024 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें