---विज्ञापन---

ऑटो

टाटा मोटर्स ने घटाई गाड़ियों की कीमतें, GST 2.0 से 1.45 लाख तक सस्ती हुईं कारें

Tata Motors ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 1.45 लाख रुपये तक की कटौती की है। GST 2.0 के नए टैक्स स्ट्रक्चर से छोटी कारें और SUV अब पहले से ज्यादा सस्ती हो गई हैं। जानें कैसे मिलेगा ग्राहकों को फायदा।

Author Written By: Mikita Acharya Author Edited By : Mikita Acharya Updated: Sep 6, 2025 11:44
tata
Photo Credit: Sustainable bus

टाटा मोटर्स ने व्हीकल्स पर 1.45 लाख रुपये तक की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। कंपनी ने साफ कहा कि GST 2.0 से मिले टैक्स रिलीफ का पूरा फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

GST 2.0 से मिली राहत

हाल ही में लागू हुए GST 2.0 ने ऑटोमोबाइल सेक्टर को बड़ी राहत दी है। नए टैक्स स्ट्रक्चर में अब सिर्फ दो स्लैब रखे गए हैं 5% और 18%। साथ ही, गाड़ियों पर लगने वाला अतिरिक्त सेस (Cess) पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। इससे टैक्स सिस्टम पहले से कहीं ज्यादा आसान और पारदर्शी हो गया है।

---विज्ञापन---

छोटी कारों पर सबसे ज्यादा फायदा

छोटी कारों पर टैक्स में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अब 1200 सीसी तक की पेट्रोल, CNG और LPG कारें और 1500 सीसी तक की डीजल कारें 18% GST के दायरे में आ गई हैं। पहले इन पर 28% टैक्स और उसके ऊपर सेस लगता था। यानी ग्राहकों के लिए एंट्री-लेवल कारें अब पहले से काफी सस्ती होंगी।

ये भी पढ़ें- Maruti Victoris vs Creta vs Seltos: माइलेज में कौन-सी SUV बेहतर? जानें कीमत और फीचर्स

---विज्ञापन---

बड़ी कारों और SUV पर भी राहत

अब तक बड़ी कारों और SUV पर 43% से 50% तक टैक्स देना पड़ता था। GST 2.0 लागू होने के बाद इन पर अब सीधा 40% GST लगेगा। सेस हटने से बड़ी गाड़ियों की कीमतें भी घटेंगी और कंपनियों के लिए प्राइसिंग स्ट्रक्चर आसान हो जाएगा।

उद्योग पर असर

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कम कीमत और आसान टैक्स सिस्टम से ऑटो सेक्टर को नई रफ्तार मिलेगी। इससे खासकर सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों में गाड़ियों की बिक्री बढ़ सकती है। NBFC और बैंकों से मिलने वाले ऑटो लोन भी इस बदलाव से तेजी पकड़ेंगे।

First published on: Sep 06, 2025 11:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.