---विज्ञापन---

एल्विश यादव ने खरीदी मर्सिडीज G580 EQ, जानें इसकी खासियत

Elvish Yadav: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एल्विश ने हाल ही में नई मर्सिडीज G580 EQ खरीदी है, जिसकी झलक उन्होंने फैंस को भी दिखाई। 

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 11, 2025 19:51
Share :
Elvish Yadav Buys New Mercedes

Elvish Yadav Buys New Mercedes: नया वाहन खरीदना हमेशा खरीदारों के लिए एक शुभ अवसर होता है और ऐसा ही कुछ हुआ जब एल्विश यादव अपनी नई मर्सिडीज G580 EQ लेकर घर आए। एल्विश यादव को लेकर जो ताजा खबर सामने आई है उसके मुताबिक, सेलिब्रिटी एल्विश यादव ने एक नई मर्सिडीज G580EQ खरीदी है, जो ग्वाजेन (Gwagen) का हाल ही में लॉन्च किया गया इलेक्ट्रिक वर्जन है। गाड़ी की डिलीवरी लेते हुए इन्फ्लुएंसर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। गाड़ी की डिलीवरी के समय उनके साथ उनके दोस्त और रिश्तेदार भी थे।

मर्सिडीज G580EQ में क्या है खास?

EQ हाल ही में मर्सिडीज G-वैगन सीरीज में शामिल किया गया है और इस इलेक्ट्रिक वर्जन को एमिशन नॉर्म्स (Emission Norms) को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। एल्विश ने जो G-वैगन जी-580 खरीदी है, उसमें प्रत्येक पहिए के लिए एक यानी चार इलेक्ट्रिक मोटर हैं। कुल मिलाकर यह वाहन लगभग 587 एचपी और 1,164 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है। जी580 EQ में 116KWH की बैटरी है। यह लगभग 473 किमी की पूरी रेंज प्रदान करता है। वाहन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसे 32 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी

माना जाता है कि किसी गाड़ी के इलेक्ट्रिक वर्जन में ऑयल वर्जन के मुकाबले कम क्षमता होती है। लेकिन, मर्सिडीज के इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है। जी-वैगन 350 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस और 850 एमएम पानी के अंदर चलने की क्षमता के साथ ऑफ-रोडिंग की परेशानियों का आसानी से मुकाबला कर सकती है। इसके अलावा मर्सिडीज ने एक नया एडिशन भी पेश किया है, जिसमें नाइट पैकेज, ब्लू कैलीपर्स, ब्लू कार्बन फाइबर ट्रिम और अधिक सुविधाओं के साथ AMG के स्पेसिफिक चेंजेज (Specific Changes) देखने को मिलेंगे।

यूनिक फीचर 4 मोटर और 360 डिग्री टर्नअराउंड 

हालांकि, यह ट्रिक इंटरनेट पर कई बार सामने आई है। गाड़ी के चार कोनों पर लगाई गई चार मोटर्स वाहन के प्रत्येक पहिये को अलग-अलग दिशा में चलाने की क्षमता प्रदान करती हैं, जिससे वाहन पूरे 360 डिग्री घूम सकता है।

---विज्ञापन---

नई इलेक्ट्रिक जी-वैगन की क्या है कीमत?

इस कार की कीमत भारत में करीब 3 करोड़ रुपये आएगी। नॉर्मल जी वैगन के एडवेंचर वेरिएंट की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है, जी-क्लास जी 400 डी एएमजी (DAMG) लाइन की कीमत भी करीब 3 करोड़ रुपये है। इसके अलावा टॉप लाइन जी-क्लास एएमजीजी 63 जीआर की कीमत भी करीब 3 करोड़ रुपये है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 11, 2025 07:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें