---विज्ञापन---

Cars Under 10 Lakhs: कम कीमत की इन धांसू कारों का मार्केट में ‘जलवा’, लॉन्ग वेटिंग के बावजूद धड़ाधड़ हो रही बुकिंग, जानें डिटेल्स

Cars Under 10 Lakhs: इंडियन कार मार्केट में 10 लाख रुपये कीमत तक की कार हमेशा हाई डिमांड में रही हैं। यही वजह है कि हर कंपनी इस सेगमेंट में किसी मौके को गंवाना नहीं चाहती। लगभग प्रत्येक कंपनी इस सेगमेंट में अपनी हैचबैक, एसयूवी और सेड़ान कार को बेचती है। इन कार में एक […]

Edited By : Amit Kasana | Apr 25, 2023 07:00
Share :
Cars Under 10 Lakhs, Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Aura,Maruti Suzuki Baleno, Tata Altroz
Cars Under 10 Lakhs

Cars Under 10 Lakhs: इंडियन कार मार्केट में 10 लाख रुपये कीमत तक की कार हमेशा हाई डिमांड में रही हैं। यही वजह है कि हर कंपनी इस सेगमेंट में किसी मौके को गंवाना नहीं चाहती। लगभग प्रत्येक कंपनी इस सेगमेंट में अपनी हैचबैक, एसयूवी और सेड़ान कार को बेचती है। इन कार में एक से एक फीचर ऑफर किए जाते हैं। आज हम आपको इस प्राइस सेगमेंट में कुछ कारों का कंपैरिजन कर उनके बारे में बता रहें हैं। जिससे आपको अपनी कार पसंद करने में कुछ मदद मिल सके।

Tata Altroz में 16 इंच के अलॉय व्हील और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी फीचर्स

Tata Altroz में 1.2 Lलीटर का बाई-फ्यूल इंजन मिलता है। यह इंजन 77 bhp की पावर और 97 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार में सीएनजी का भी विकल्प मिलता है। हाल ही में कंपनी ने इसका डबल सिलेडर वर्जन भी लॉन्च किया है। जो लगभगर कार 26km/kg की माइलेज देता है। कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है। यह कार बाजार में 6.45 से 10.4 लाख एक्स शोरूम में मिलती है।

maruti suzuki baleno

देती है धाकड़ माइलेज

Maruti Baleno में पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट मिलते हैं। इसमें 1197 cc का इंजन मिलता है। जो 76.43 BHP की पावर देता है। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन है। सीएनजी में यह कार 30.61 km/kg की माइलेज देती है। कार 8.35 लाख एक्स शोरुम में मिलती है। इसमें एक वेरिएंट और 6 Pearl Arctic White, Nexa Blue, Luxe Beige, Splendid Silver, Grandeur Grey और Opulent Red छह कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स, फॉग लाइट्स फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट आदि फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai Aura New Generation Car, Hyundai

Hyundai Aura

Hyundai Aura की लंबी वेटिंग

इसमें 1197 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। यह इंजन 81.8 Bhp की पावर देता है। इसमें five-speed मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। इसमें पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों वेरिएंट आते हैं। यह सेडान कार शुरूआती कीमत 6.33 लाख से 8.90 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत में मिलती है। इसमें चार ट्रिम E, S, SX और SX(O) आते हैं। कार में आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एक रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और हिल-स्टार्ट मिलता है।

Maruti Suzuki Brezza, Maruti, suv cars, cars under 8 lakh,

Maruti Suzuki Brezza

ईवी में आने वाली है Maruti Suzuki Brezza

Brezza में सीएनजी, पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाला है। इसमें स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार शुरूआती कीमत 8.27 से 14.13 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलती है। इसका पावरफुल इंजन 87.8 PS पावर और 121.5 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका सीएनजी वर्जन 25 Kmph की माइलेज देता है। इसमें इलेट्रिक सनरूफ, 360 एंगल कैमरा मिलता है। इसमें 16-inch के ड्यूल टोन अलॉय व्हील, LED टेललाइट, high-mounted stop lamp और शार्क फिन एंटीना मिलता है।

 

First published on: Apr 25, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें