---विज्ञापन---

ऑटो

सर्दी में बाइक स्टार्ट नहीं हो रही? जानें आसान और असरदार टिप्स जिससे झटपट चलेगा इंजन

ठंड में बाइक स्टार्ट नहीं हो रही? चिंता न करें. यहां जानिए आसान तरीके जिनसे आप अपनी बाइक को मिनटों में स्टार्ट कर सकते हैं. इन ट्रिक्स को फॉलो करने से सर्दियों में आपकी बाइक हमेशा तैयार रहेगी. साथ ही ठंड में इंजन की देखभाल के लिए जरूरी टिप्स भी जानें.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 31, 2025 10:34
ठंड के मौसम में बाइक क्यों नहीं स्टार्ट होती. (Photo- News24 GFX)

Bike Start Tips in Winter: सर्दियों में बाइक स्टार्ट करना कई बार मुश्किल हो जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण होता है कमजोर बैटरी, गाढ़ा इंजन ऑयल, और ईंधन का कम वेलेटाइल (less volatile) होना. ठंड में इंजन को गर्म होने में ज्यादा समय लगता है, जिससे बाइक को स्टार्ट करने में दिक्कत आती है. लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर आप बिना ज्यादा मशक्कत के अपनी बाइक को आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं.

1. चोक लगाएं- ठंड में इंजन को मदद दें

अगर आपकी बाइक कार्बोरेटर (carbureted) वाली है, तो सबसे पहले चोक लीवर (choke lever) खींचें. इससे इंजन में ईंधन और हवा का मिक्स थोड़ा गाढ़ा (rich mixture) हो जाता है, जिससे ठंडे इंजन में जल्दी आग लगती है. वहीं, अगर आपकी बाइक फ्यूल-इंजेक्टेड (fuel-injected) है, तो सिस्टम खुद ही यह एडजस्टमेंट कर लेता है, इसलिए चोक लगाने की जरूरत नहीं होती. चाहें तो स्टार्ट करते समय थ्रॉटल (accelerator) थोड़ा सा खोल सकते हैं.

---विज्ञापन---

2. एक ही बार में नहीं, कई बार स्टार्ट करने की कोशिश करें

 लंबे समय तक लगातार स्टार्ट बटन दबाकर बैटरी को कमजोर करने की बजाय, इसे चरणों में करें.
-पहले स्टार्टर बटन को 5 से 10 सेकंड तक दबाएं.
-फिर 15 से 20 सेकंड रुक जाएं ताकि बैटरी को थोड़ा समय मिल सके.
-यह प्रोसेस 2–3 बार दोहराएं.
इस तरीके से इंजन पर भी ज्यादा दबाव नहीं पड़ता और बैटरी भी जल्दी डिस्चार्ज नहीं होती.

3. अगर किकस्टार्ट है, तो उसका इस्तेमाल करें

पुराने या कुछ आधुनिक बाइक्स में आज भी किकस्टार्ट (kickstarter) का विकल्प होता है. ठंड में बाइक स्टार्ट करने के लिए यह बहुत असरदार तरीका है. किक से इंजन को घुमाने में मैन्युअल ताकत लगती है, जिससे बैटरी पर लोड कम पड़ता है और इंजन जल्दी चालू होने लगता है.

---विज्ञापन---

4. पुश-स्टार्ट ट्रिक- जब बाकी तरीके काम न करें

अगर बाइक फिर भी स्टार्ट नहीं हो रही है, तो आप पुश-स्टार्ट (push-start) का तरीका आजमा सकते हैं.
-सबसे पहले बाइक को न्यूट्रल गियर में रखें और इग्निशन ऑन करें.
-क्लच दबाएं और बाइक को सेकंड गियर में डालें.
-अब किसी की मदद से बाइक को जॉगिंग स्पीड (तेज़ चाल) से धक्का दें.
-फिर क्लच छोड़ें और स्टार्टर बटन दबाएं.
जैसे ही इंजन चालू हो जाए, तुरंत क्लच वापस खींच लें और बाइक को कुछ मिनट तक आइडल (idle) रहने दें ताकि इंजन गर्म हो सके.

5. बैटरी चार्ज करें या बदलें

सर्द मौसम में बैटरी की परफॉर्मेंस तेजी से घटती है, और यही बाइक न स्टार्ट होने की सबसे आम वजह होती है.
-अगर आपके पास वोल्टमीटर है, तो पूरी तरह चार्ज बैटरी का वोल्टेज 12.5 से 13.2 वोल्ट के बीच होना चाहिए.
-अगर यह कम है, तो मोटरसाइकिल चार्जर से इसे चार्ज करें. ध्यान रहे, ट्रिकल चार्जर केवल चार्ज को बनाए रखने के लिए होता है, यह डेड बैटरी को दोबारा चार्ज नहीं करता.
-अगर स्टार्ट करने की कोशिश के दौरान वोल्टेज 10 वोल्ट से नीचे चला जाए, तो समझ लें कि बैटरी बदलने का समय आ गया है.

बाइक स्टार्ट होने के बाद क्या करें

जब बाइक स्टार्ट हो जाए, तो उसे कुछ मिनट तक आइडल रहने दें. इससे इंजन ऑयल सही तरह से हर हिस्से में फैल जाता है और इंजन अपनी वर्किंग टेम्परेचर पर पहुंच जाता है. ऐसा करने से न केवल इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है, बल्कि उसकी लाइफ भी बढ़ती है.

ठंड में सही तरीका ही बचाएगा परेशानी से

सर्द मौसम में बाइक स्टार्ट करना मुश्किल जरूर होता है, लेकिन थोड़ी समझदारी और सही तकनीक अपनाकर आप इसे बड़ी आसानी से चला सकते हैं. चोक का इस्तेमाल, बैटरी की जांच और इंजन को धीरे-धीरे गर्म करना- ये सभी छोटे कदम आपकी बाइक को ठंड में भी भरोसेमंद बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कार में जरूर लगवाएं Dashcam, ये बचा सकता है आपकी जान और पैसा

First published on: Oct 31, 2025 10:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.