---विज्ञापन---

Valentine Day Rashifal, 14 February 2023: वैलेंटाइन डे इन चार राशियों के लिए रहेगा शुभ, इनके सारे सपने होंगे पूरे, जानें आज का अपना राशिफल…

तुला राशि (Libra Horoscope Today)  आपकी लव लाइफ में तो आज बहुत तूफान आ सकता है। आपका ये वैलेंटाइन अच्छा और रोमांटिक रहे, ये आज बहुत कुछ आप पर डिपेंड करेगा। अगर आप अपने व्यवहार और वाणी पर नियंत्रण रखेंगे, तो ही दिन कुछ बेहतर बन सकता है। आपका दिल दिमाग और आकर्षण सब कुछ […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Feb 14, 2023 06:38
Share :
Aaj Ka Rashifal, मंगलवार
Aaj Ka Rashifal, मंगलवार

तुला राशि (Libra Horoscope Today) 

आपकी लव लाइफ में तो आज बहुत तूफान आ सकता है। आपका ये वैलेंटाइन अच्छा और रोमांटिक रहे, ये आज बहुत कुछ आप पर डिपेंड करेगा। अगर आप अपने व्यवहार और वाणी पर नियंत्रण रखेंगे, तो ही दिन कुछ बेहतर बन सकता है। आपका दिल दिमाग और आकर्षण सब कुछ सिर्फ अपने पार्टनर के आस पास ही घूमेगा, लेकिन आप चाह कर भी खुद के ईगो से बाहर नही आ पाएंगे। अगर फिर भी अपनी इच्छा शक्ति से खुद को नार्मल कर पाएं, तो ये वैलेंटाइन आपके लिए खास बन सकता है।
शुभ रंग- बेबी पिंक
उपाय- आज पिंक और ब्लू फ्लावर अपने पार्टनर को गिफ्ट करें। साथ ही कोई माइल्ड परफ्यूम भी दें।

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope Today) 

आज खुद का मूड चिड़चिड़ा से रहेगा। सुबह से ही कुछ पिछली कहासुनी लगातार चली आ रही होने की वजह से मन कुछ प्रसन्न नहीं हो सकता, लेकिन आपका लव मेट आपको पैम्पर करने की खुश करने की हर संभव कोशिश करेगा। आपका प्यार आपका पार्टनर आपके लिए लॉयल है, लेकिन पिछली चिड़चिड़ाहट कहीं न कहीं परेशान करेगी। आपको आज के दिन अपने पार्टनर को पीले रंग के फूल देने चाहिए।
शुभ रंग- मेहरून
उपाय- आपको आज के दिन अपने लव मेट को खुश करने के लिए मेरिडियन डक का पेअर गिफ्ट करना चाहिए।

---विज्ञापन---

धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today)

इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को लेकर जो भी कंफ्यूशन है। आपको उनकी लॉयल्टी को लेकर उनको दिमाग से निकाल देना ही आपके लिए ठीक रहेगा। इस पूरे साल आपके दिमाग यही सवाल खुद से करता रहेगा कि क्या आपने सही व्यक्ति को चुना है? बेहतर होगा जो जैसे चल रहा है, उसको एन्जॉय करें, अधिक दिमाग लगाना ठीक नहीं रहेगा। आज के दिन अपने पार्टनर को प्रॉमिस करें कि आप उन पर विश्वास करके चलेंगे। यही उपहार होगा उनके लिये।
शुभ रंग- हल्का पीला
उपाय- अपनी आउट अपने पार्टनर की साथ मैं कोई तस्वीर फ्रेम कराकर अपने लव मेट को गिफ्ट करें।

बाकी राशियों का Aaj Ka Rashifal जानने के लिए यहां क्लिक करें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Feb 14, 2023 05:01 AM
संबंधित खबरें