---विज्ञापन---

ज्योतिष

Zodiac Signs: जनवरी 2025 में ये 3 राशियां बन सकती हैं अमीर! सूर्य-बुध समेत 4 बड़े ग्रह करेंगे गोचर

Grah Gochar: साल 2025 में सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र देव राशि परिवर्तन करेंगे, जिसके शुभ प्रभाव के कारण कुछ लोगों को धन लाभ होगा। आइए जानते हैं किस दिन और किस समय इन 4 ग्रहों का गोचर होगा।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Dec 8, 2024 12:27
Grah Gochar 2025
हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, बढ़ेगा धन!

Grah Gochar 2025: आज से 23 से 25 दिन बाद नए साल का आरंभ हो जाएगा, जो धार्मिक दृष्टि और ग्रह गोचर के लिहाज से बेहद खास है। साल 2025 में समय-समय कई प्रभावशाली ग्रहों का राशि और नक्षत्र परिवर्तन होगा। माना जाता है कि जब-जब ग्रहों की चाल बदलती है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 के जनवरी माह में 4 बड़े ग्रहों का गोचर होगा, जिसका शुभ प्रभाव तीन राशियों के ऊपर सबसे ज्यादा पड़ेगा। चलिए जानते हैं जनवरी 2025 के ग्रह गोचर की सही तिथियों के बारे में।

जनवरी ग्रह गोचर 2025

  • सूर्य गोचर- 14 जनवरी को सुबह 09:03 मिनट पर मकर राशि में
  • मंगल गोचर- 21 जनवरी को सुबह 09:37 मिनट पर मिथुन राशि में
  • शुक्र गोचर- 28 जनवरी को सुबह 07:12 मिनट पर मीन राशि में
  • बुध गोचर- 4 जनवरी को दोपहर 12:11 मिनट पर धनु राशि में और 24 जनवरी को शाम 05:45 मिनट पर मकर राशि में

ग्रह गोचर का राशियों पर प्रभाव

मिथुन राशि

नए साल में मिथुन राशि के जातक आत्मविश्वासी और जोश से भरे रहेंगे। नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होने के कारण नौकरीपेशा जातक सभी चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे। आय के नए स्रोत खुलने से दुकानदारों की आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। इसके अलावा मकान या घर खरीदने का सपना भी उनका जल्द पूरा हो सकता है। पिछले माह यदि अविवाहित जातकों को स्किन से जुड़ी समस्या हुई थी, तो माह खत्म होने से उन्हें उससे छुटकारा मिल सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: शनि-मंगल ने बिगाड़ा काम, सूर्य से हुए परेशान? पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय

सिंह राशि

जनवरी 2025 खत्म होने से पहले कारोबारियों को मोटा मुनाफा हो सकता है, जिसके कारण आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। अपने नाम पर मकान खरीदने का सपना नौकरीपेशा जातकों का जनवरी माह में पूरा हो सकता है। शादीशुदा जातकों का साथी संग रिश्ता मजबूत होगा। किसी धार्मिक स्थल पर अविवाहित जातक दोस्तों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। 30 से अधिक उम्र के जातक यदि जोड़ों के दर्द से परेशान हो गए हैं, तो जल्द दर्द से मुक्ति मिलेगी।

---विज्ञापन---

मीन राशि

पदोन्नति के योग जॉब कर रहे जातकों की कुंडली में बन रहे हैं। व्यापार में विस्तार के नए अवसर जल्द मीन राशि के जातकों को प्राप्त होंगे। नए व्यापारिक संबंध व्यापार के लिए लाभदायक रहेंगे। जनवरी माह तक मुनाफा बढ़ सकता है। छात्रों को पिता जी से पुरस्कार मिल सकता है। अविवाहित जातकों का रिश्ता साल 2025 के शुरुआती 31 दिनों में पक्का हो सकता है। वहीं जिन जातकों की शादी हो चुकी है, वो सोलमेट और घरवालों के साथ विदेश टूर पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: 43 दिन बाद चंद्र करेंगे वृषभ राशि में गोचर, इन 3 राशियों को होगा लाभ, बढ़ेगी धन-संपत्ति!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 08, 2024 12:27 PM

संबंधित खबरें