---विज्ञापन---

Zodiac Signs: मंगल-शुक्र के समसप्तक योग से 3 राशियों को खतरा, करियर-कारोबार के साथ सेहत में आएगी गिरावट!

Samsaptak Yog 2024: बीते दिनों शुक्र और मंगल ग्रह ने समसप्तक नामक एक विशेष योग बनाया है, जिससे विशेषकर 3 राशियों को बचकर रहना होगा। नहीं तो उन्हें बड़ा घाटा हो सकता है। चलिए जानते हैं वो 3 अनलकी राशियां कौन-कौन सी हैं।

Edited By : Nidhi Jain | Updated: Dec 14, 2024 06:44
Share :
shukra-mangal-shadhashtak-yog

Samsaptak Yog 2024: शुक्र और मंगल, इन दोनों ग्रहों का ज्योतिष में खास महत्व है। शुक्र जहां प्रेम, धन, लग्जरी लाइफ और भौतिक सुख के दाता हैं। वहीं मंगल को साहस, पराक्रम, भूमि, रक्त, ऊर्जा, युद्ध, सेना, शक्ति और शौर्य का नियंत्रण ग्रह माना जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 12 दिसंबर 2024, दिन बृहस्पतिवार को 4 बजकर 13 मिनट पर मंगल और शुक्र एक-दूसरे से सप्तम भाव में विराजमान थे, जिससे समसप्तक योग का निर्माण हुआ। ये योग तब बनता है, जब कोई दो ग्रह एक दूसरे से 180 डिग्री पर होते हैं।

वैसे तो समसप्तक योग का राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ता है, लेकिन कई बार ये योग कुछ लोगों के लिए हानिकारक साबित भी हुआ है। चलिए जानते हैं इस बार समसप्तक योग से किन-किन राशियों की परेशानी बढ़ने वाली है।

---विज्ञापन---

इन 3 राशियों पर पड़ेगा बुरा असर!

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के ऊपर शुक्र-मंगल के समसप्तक योग का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। व्यापार में घाटा होने की संभावना है, जिसका नकारात्मक असर इस राशि के लोगों की सेहत पर भी पड़ेगा। नई योजनाओं पर अमल करना इस समय बिजनेसमैन के लिए सही नहीं रहेगा। इससे मुनाफा बढ़ने की जगह कम हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों को कई नए प्रोजेक्ट्स मिलेंगे, जिसके कारण वर्क प्लेस पर काम का लोड बना रहेगा। लव लाइफ में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिसके कारण घर का माहौल कुछ दिनों तक तनावपूर्ण रहेगा।

ये भी पढ़ें- Surya Gochar 2025: 12 फरवरी से पहले 3 राशियों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, घर-कार का सपना होगा पूरा!

---विज्ञापन---

मकर राशि

शुक्र-मंगल के समसप्तक योग के प्रभाव के कारण मकर राशि के जीवन में परेशानियों का आगमन होगा। कारोबारियों को कारोबार के चक्कर में विभिन्न यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। यात्रा के दौरान खाने-पीने का ध्यान नहीं रखा, तो तबीयत भी खराब हो सकती है। जिन लोगों की कपड़े या कॉस्मेटिक के सामान की दुकान है, उनके मुनाफे में कमी आएगी। पार्टनर संग लड़ाई होने के कारण मकर राशि के जातकों का मूड कुछ दिनों तक खराब रहेगा। करियर को लेकर युवा वर्ग परेशान रहेंगे।

कुंभ राशि

जीवन में क्या करना है और क्या नहीं, इस बात को लेकर युवाओं को टेंशन रहेगी। इसके अलावा पिता जी संग अनबन होने की भी संभावना है। प्रतिस्पर्धियों के कारण बिजनेसमैन का तनाव बढ़ेगा, जिसके कारण वो मन लगाकर कार्य नहीं कर पाएंगे। लव लाइफ में बनी सुख-शांति भंग हो सकती है। सोलमेट से लड़ाई होने के कारण उनकी नाराजगी का सामना कुछ दिनों तक करना पड़ेगा। छात्रों का मनचाहे कॉलेज में दाखिला नहीं होगा, जिसके कारण उनका व्यवहार चिड़चिड़ा हो जाएगा। जो लोग लंबे समय से नौकरी कर रहे हैं, वो जल्द बेरोजगार हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Video: शुक्र-राहु की कृपा से बढ़ेगी 3 राशियों की सेविंग, सेहत में भी होगा सुधार!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Dec 14, 2024 06:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें