Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Shukra Gochar 2026 Rashifal: जनवरी में शुक्र 4 बार बदलेंगे चाल, बनाएंगे इन 4 राशि वालों को मालामाल

Shukra Gochar 2026 Rashifal: जनवरी 2026 में शुक्र 4 बार अपनी चाल बदलेंगे, जिससे प्रेम, वैवाहिक जीवन, धन और सामाजिक प्रतिष्ठा पर गहरा असर होगा. आइए जानते हैं, किन 4 राशियों के लिए यह माह खुशियों और समृद्धि से भरपूर होगा? जानिए आपकी राशि पर होगा क्या असर?

Shukra Gochar 2026 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह और शुक्र के गोचर दोनों का बहुत विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष में शुक्र सौंदर्य, प्रेम, वैभव, कला, भौतिक सुख-सुविधा, लग्जरी यानी भोग-विलास और आकर्षण के कारक ग्रह हैं. वे व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि, प्रेम संबंध, सामाजिक प्रतिष्ठा और कलात्मक प्रतिभा नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं. शुक्र का राशि और नक्षत्र परिवर्तन प्रेम संबंध, विवाह, धन, सामाजिक प्रतिष्ठा आर्थिक सुविधाएं और सुख-समृद्धि को गहराई से प्रभावित करता है.

साल 2026 की जनवरी में वैदिक ज्योतिष एक सबसे शुभ ग्रह शुक्र 4 बार अपनी चाल बदलेंगे. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस माह में वे 3 बार नक्षत्र परिवर्तन और एक बार राशि परिवर्तन करेंगे.

---विज्ञापन---

जनवरी में शुक्र गोचर की डेट्स

- जनवरी 10, 2026, शनिवार को 12:26 PM बजे शुक्र पूर्वाषाढ़ा से निकलकर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेंगे.
- जनवरी 13, 2026, मंगलवार को 04:02 AM बजे शुक्र धनु से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे.
- जनवरी 21, 2026, बुधवार को 02:54 AM बजे शुक्र उत्तराषाढ़ा से निकलकर श्रवण नक्षत्र में गोचर करेंगे.
- जनवरी 31, 2026, शनिवार को 05:41 PM बजे शुक्र श्रवण से निकलकर धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Navgrah Shanti Yantra: नवग्रह शांति यंत्र क्या है, कैसे काम करता है; घर में स्थापित करने से पहले जान लें ये बातें

शुक्र गोचर का राशियों पर असर

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि शुक्र ग्रह का गोचर विशेष रूप से व्यक्ति के भावनात्मक, सामाजिक और भौतिक जीवन से जुड़ा होने के कारण काफी महत्व रखता है. जनवरी 2026 में इसकी चाल में 4 बार परिवर्तन होने से सभी राशियों पर व्यापक असर होगा, लेकिन 4 राशि वालों के लिए यह बेहद फलदायी रहेगा. जानिए आपकी राशि पर शुक्र गोचर का क्या प्रभाव होगा?

मेष राशि

जनवरी में शुक्र गोचर मेष राशि वलन के संबंधों में मिठास लाएगा. प्रेम और मित्रता में बढ़ोतरी होगी. सामाजिक गतिविधियाँ सक्रिय होंगी. खर्चों पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है, ताकि आर्थिक संतुलन बना रहे. इस माह नए रिश्तों और सहयोगी परियोजनाओं में सफलता के योग बन रहे हैं.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर धन, संपत्ति और व्यापार में लाभ लाएगा. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक मामलों में आपके फैसले सफल होंगे. परिवार और मित्रों के साथ समय बिताने से मानसिक संतोष मिलेगा. लंबी दूरी की यात्राओं या व्यवसायिक यात्राओं में लाभ संभव है.

मिथुन राशि

जनवरी में मिथुन राशि वालों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. प्रेम या विवाह के अवसर मिल सकते हैं. करियर और सामाजिक प्रतिष्ठा में भी सुधार होगा. नई शिक्षा और कौशल सीखने के अवसर मिल सकते हैं. पैतृक या संपत्ति संबंधी मामलों में लाभ के संकेत भी हैं.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के शुक्र गोचर का प्रभाव मिश्रित रहेगा. घर‑परिवार में सहयोग मिलेगा. भावनात्मक उतार‑चढ़ाव और खर्चों के कारण थोड़ी चिंता हो सकती है. संतुलन बनाए रखना जरूरी है. सावधानीपूर्वक निवेश और आर्थिक योजनाओं पर ध्यान दें. स्वास्थ्य और खान-पान में अनुशासन बनाए रखना लाभकारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: Kinnar Blessings: किन्नरों से मिल जाए बस ये एक चीज, जाग जाती है सोई किस्मत; मनसूबे होते हैं पूरे

सिंह राशि

जनवरी में सिंह राशि के जातकों का आकर्षण और लोकप्रियता बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. आर्थिक लाभ और काम में सफलता के संकेत स्पष्ट हैं. सामाजिक कार्यक्रमों और नेटवर्किंग में सक्रिय रहें. शिक्षा और बच्चों से जुड़ी खुशियाँ भी मिलने की संभावना है.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए शुक्र का प्रभाव मिलाजुला रहेगा. प्रेम और सौंदर्य में वृद्धि होगी. परंतु खर्च और रिश्तों में अपेक्षाओं के कारण समझौते की जरूरत भी होगी. व्यवसाय या नौकरी में नई जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं. मानसिक तनाव कम करने के लिए ध्यान और प्रकृति में समय बिताना फायदेमंद रहेगा.

तुला राशि

जनवरी में तुला राशि के जातक भौतिक सुख और भोग‑विलास का आनंद ले पाएंगे. लेकिन रिश्तों में अनिश्चितता और असंतोष के संकेत भी दिख सकते हैं. संबंधों में स्पष्ट संवाद बनाए रखें. स्वास्थ्य और ऊर्जा के लिए हल्की कसरत और नियमित दिनचर्या मदद करेगी.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को शुक्र गोचर पेशेवर सफलता और आर्थिक स्थिरता देगा. सम्मान और मान्यता बढ़ेगी. स्वास्थ्य और धन प्रबंधन पर ध्यान रखना आवश्यक है. संबंधों में धैर्य और समझदारी रखें. निवेश और बड़े निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें.

यह भी पढ़ें: Office Desk Vastu Tips: ऑफिस डेस्क में करें छोटा-सा बदलाव, करियर में होगा कमाल; मिलेगी बड़ी सफलता

धनु राशि

जनवरी में शुक्र का प्रभाव धनु राशि के जातकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. प्रेम और वित्तीय मामलों में संयम और धैर्य की जरूरत होगी. जल्दबाजी से बचें. सक्रिय सोच और योजना के साथ काम करें. स्वास्थ्य और मानसिक शांति बनाए रखने के लिए योग और ध्यान करना लाभकारी रहेगा.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए शुक्र गोचर आपके लिए अत्यंत शुभ रहेगा. धन, प्रतिष्ठा, व्यापार और वैवाहिक जीवन में लाभ मिलेगा. खुशियाँ और सफलता स्पष्ट रूप से दिखेंगी. संबंधों में मधुरता और सहयोग बढ़ेगा. यात्रा और नए अवसरों से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.

कुंभ राशि

शुक्र का गोचर कुंभ राशि वालों में प्रेम, कला और आकर्षण को बढ़ाएगा. सामाजिक संपर्क मजबूत होंगे. आर्थिक लाभ और आत्म‑विश्वास में वृद्धि होगी. नई परियोजनाओं और रचनात्मक कामों में सफलता के संकेत हैं. स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन बनाए रखना फायदेमंद रहेगा.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए जनवरी में शुक्र गोचर रचनात्मक अवसर और रोमांटिक आकर्षण लाएगा. लेकिन व्यावहारिक निर्णयों में सतर्कता आवश्यक है. नए दोस्त और सहयोगी मिल सकते हैं. धन और संपत्ति के मामलों में योजनाबद्ध कदम उठाना लाभकारी रहेगा. स्वास्थ्य और मानसिक शांति बनाए रखने के लिए ध्यान और योग लाभकारी रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Gangajal Rules: गंगाजल से जुड़ी ये 5 बड़ी गलतियां कर सकती है घर की पॉजिटिविटी खत्म, रुक जाएगी बरकत

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---