---विज्ञापन---

ज्योतिष

Shukra Gochar 2025: खुल गए इन 3 राशियों के लिए सफलता के द्वार, मिथुन में शुक्र ने रखा कदम

Shukra Gochar 2025: धन-वैभव के दाता शुक्र ने आज 26 जुलाई को मिथुन राशि में गोचर कर लिया है। शुक्र के इस गोचर से कई राशियों को लाभ होने की संभावना है, जिनके बारे में हम आपको पंचांग की मदद से बताने जा रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 26, 2025 09:03
chandra-shukra-yuti-rashifal
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Shukra Gochar 2025: सूर्य और गुरु की तरह शुक्र भी एक शुभ ग्रह है, जो व्यक्ति की संपत्ति, धन, सुख और सुविधाओं का प्रतिनिधित्व करता है। इसके अलावा व्यक्ति को ऐश्वर्य और सुंदरता की प्राप्ति भी शुक्र की ही कृपा से होती है। माना जाता है कि जिन लोगों के रिश्तों में प्यार होता है और घर में ज्यादा लड़ाई-झगड़े नहीं होते हैं, उनकी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में विराजमान होते हैं। हालांकि, शुक्र गोचर के कारण समय-समय पर राशियों के जीवन में परिवर्तन आता है।

द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 26 जुलाई 2025 को सुबह 09 बजकर 02 मिनट पर शुक्र देव ने वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में गोचर किया है। बुध देव को मिथुन राशि का स्वामी माना जाता है, जो ग्रहों के राजकुमार हैं। आइए जानते हैं शुक्र का ये गोचर किन तीन राशियों के लिए अशुभ की जगह अत्यंत लाभकारी रहने वाला है।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशिवालों को चंद्र देव के साथ-साथ आज से शुक्र देव की भी विशेष कृपा प्राप्त होगी। शुक्र के इस गोचर के कारण वृषभ राशिवालों का दूसरा भाव प्रभावित होगा, जिसके स्वामी खुद शुक्र देव हैं। इस भाव का संबंध धन और वाणी से होता है। ऐसे में आने वाले दिनों में वृषभ राशि के लोगों की वाणी में मधुरता बढ़ेगी, जिसका प्रभाव उनके रिश्तों पर भी पड़ेगा। लोगों से आप दिल खोलकर बात कर पाएंगे, जिससे खुशी होगी। इसके अलावा धन कमाने के अवसर मिलेंगे, जिससे आर्थिक संकट दूर होगा। इसी के साथ आपको खुद के घर का सुख भी मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Chandra Ast: किन राशियों के लोग रहेंगे मस्त और कौन होंगे पस्त? कर्क में चंद्र हो चुके हैं अस्त

---विज्ञापन---

सिंह राशि

वृषभ के अलावा सिंह राशिवालों के लिए शुक्र का गोचर खुशियां लेकर आया है। शुक्र के इस गोचर का प्रभाव सिंह राशिवालों के 5वें भाव में होगा, जिसका संबंध शिक्षा, प्यार और संतान से होता है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में विवाहित जातकों की गोद भर जाएगी। इसके अलावा उनके रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। बच्चों की रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और वो खुश रहेंगे। युवाओं की तरक्की होने के साथ-साथ इनकम के साधन भी बढ़ सकते हैं। पुराने कर्ज से मुक्ति मिलने के कारण मानसिक शांति मिलेगी।

वृश्चिक राशि

शुक्र के राशि गोचर के कारण वृश्चिक राशिवालों का आठवां भाव प्रभावित हुआ है, जिसका संबंध आयु, रहस्य और अचानक होने वाली घटनाओं से है। ऐसे में उम्रदराज जातकों की सेहत में सुधार होगा और वो सेहतमंद महसूस करेंगे। विवाहित जातकों को अपने साथी से जुड़ी कुछ गुप्त बातें पता चल सकती हैं, जिससे आप दोनों के बीच की गलतफहमी दूर होगी। इसके अलावा अचानक करियर में उछाल आएगा और धन संकट दूर होगा। साथ ही निवेश से अच्छा रिटर्न मिलना शुरू होगा।

ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang: आज सावन द्वितीया तिथि पर शुक्र-चंद्र का गोचर, शुभ मुहूर्त जानने के लिए पढ़ें 26 जुलाई का पंचांग

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 26, 2025 09:02 AM

संबंधित खबरें