---विज्ञापन---

Shani Gochar: शनि के राशि परिवर्तन से इन 3 राशियों को होगा महालाभ, मिलेगी साढ़ेसाती-ढैय्या से मुक्ति!

Shani Gochar: अभी 3 राशियों पर शनि ग्रह की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है, जो शनिदेव के राशि परिवर्तन से समाप्त हो जाएगा। वर्तमान में शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं और उनके मीन राशि में प्रवेश करने से इन 3 राशियों का जबरदस्त भाग्योदय होगा। आइए जानते हैं, ये 3 लकी राशियां कौन-सी हैं?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Sep 11, 2024 11:11
Share :
shani-gochar-2025-next-shani-rashi-parivartan

Shani Gochar: वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह एक बेहद शक्तिशाली और प्रभावशाली ग्रह हैं। वे एकमात्र ग्रह हैं, जिन्हें साढ़ेसाती और ढैय्या की शक्ति प्राप्त है। इसकी वजह यह है कि शनिदेव को कर्म का फल देने का अधिकार प्राप्त है। हालांकि लोग साढ़ेसाती और ढैय्या को अशुभ मानते हैं, जबकि ऐसा नहीं यह समय यानी साढ़ेसाती और ढैय्या की अवधि अपने कर्मों का हिसाब पाने का एक समय होता है, जिससे इंसान तो क्या देवता और भगवान भी नहीं बच सकते हैं।

सभी नौ ग्रहों में शनि सबसे धीमी गति से चलते हैं, लेकिन उनका असर दूरगामी और स्थायी होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि ग्रह को राशि चक्र में सभी 12 राशियों का एक चक्कर लगाने में लगभग 30 साल लगते हैं। उनकी धीमी गति के कारण ही उनका प्रभाव लंबे समय तक रहता है। वे एक राशि में लगभग ढाई (2।5) साल तक रहते हैं। इस समय वे अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं और अगले साल 29 मार्च 2025 में वे मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जिसका जबरदस्त लाभ 3 राशियों के जातकों को मिलेगा। ये लकी राशियां हैं:

---विज्ञापन---

कर्क राशि

साल 2025 में मार्च 29 को शनि के कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करते ही जिस राशि को सुपर लाभ होगा, वह है कर्क राशि। इस राशि पर इस समय शनि की ढैय्या चल रही है और शनि मीन में प्रवेश करते ही कर्क वालों को ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। इसके बाद कर्क वालों को जीवन में सफलताओं का नया दौर शुरू होगा और बेशुमार धन कमाएंगे। वे करियर और नौकरी में लाजवाब परफॉर्म करेंगे, पैसा और प्रमोशन दोनों बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें: Numerology: मां लक्ष्मी इन 4 मूलांकों की तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती हैं मेहरबान, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

शनि के मीन में प्रवेश करते ही कर्क राशि के जातकों की तरह वृश्चिक राशि वालों व्यक्तियों पर से भी शनि की ढैय्या की असर समाप्त हो जाएगी। ढैय्या के असर से मुक्ति पाने के बाद वृश्चिक वालों के जीवन उनके उचित प्रयासों से पैसा ही पैसा बरसेगा। हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। व्यापारियों के लिए शानदार समय शुरू होगा। स्वास्थ्य समस्याएं होंगीं। जीवन में खुशियां बढ़ेंगी।

मकर राशि

शनिदेव निष्पक्ष ग्रह हैं। मकर उनकी अपनी राशि है। स्वराशि होने के कारण शनि मकर राशि वालों पर मेहरबान हो सकते थे और साढ़ेसाती से मुक्त रख सकते थे। लेकिन वे न्याय के देवता हैं, मकर राशि भी उनके लिए अन्य राशियों के समान हैं। अभी मकर राशि पर साढ़ेसाती चल रही है। शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही मकर वालों की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी। इस राशि के जातकों के आर्थिक संकट दूर होने लगेंगे। जल्द ही धन की तंगी से छुटकारा मिलेगा। आप जीवन में अपनी नई पहचान बनाएंगे। आपके अटके और रुके हुए काम पूरे होने शुरू हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2024: भादो पूर्णिमा के चंद्र ग्रहण से 3 राशियों को धन हानि के योग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Sep 11, 2024 11:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें