---विज्ञापन---

ज्योतिष

Navpancham Rajyog: 2026 में 3 राशियों को अपार पैसा और पद-प्रतिष्ठा मिलने के योग, शनि गोचर से 3 बार बनेगा नवपंचम राजयोग

Navpancham Rajyog 2026 Rashifal: कर्म, न्याय और पीड़ा के दाता 'शनि' 2026 में 3 बार नक्षत्र गोचर करेंगे, जिससे अलग-अलग राशियों के साथ नवपंचम राजयोग बनेगा. नवपंचम राजयोग का बनना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा क्योंकि उन्हें एक नहीं बल्कि कई स्रोतों से लाभ होगा. चलिए जानते हैं 2026 में किन 3 राशियों की किस्मत नवपंचम राजयोग के प्रभाव से खुल सकती है.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Dec 1, 2025 12:24
Navpancham Rajyog
Credit- News24 Graphics

Navpancham Rajyog 2026 Rashifal: वर्ष 2026 में अधिकतर ग्रहों की चाल में परिवर्तन होगा, जिसमें शनि महाराज भी शामिल हैं. 2026 में शनि ग्रह का राशि परिवर्तन तो नहीं होगा, लेकिन 3 बार नक्षत्र गोचर जरूर देखने को मिलेगा. द्रिक पंचांग के अनुसार, 20 जनवरी की दोपहर 12 बजकर 13 मिनट और 9 अक्टूबर की शाम 7 बजकर 28 मिनट पर शनि ग्रह का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में गोचर होगा. इस बीच 17 मई की दोपहर 3 बजकर 49 मिनट पर शनि महाराज रेवती नक्षत्र में गोचर यानी कदम रखेंगे.

इसके अलावा 2026 में 3 बार शनि ग्रह अलग-अलग राशियों के साथ मिलकर नवपंचम राजयोग बनाएंगे, जिसे काफी शुभ माना जाता है. नवपंचम राजयोग के प्रभाव से सालभर कुछ राशियों को लाभ होने की संभावना भी है.

---विज्ञापन---

नवपंचम राजयोग का राशियों पर शुभ प्रभाव

वृषभ राशि

2026 में शनि का नक्षत्र गोचर और 3 बार नवपंचम राजयोग का बनना वृषभ राशि वालों के लिए लाभप्रद रहेगा. पूरे साल शनि महाराज आपकी राशि के लाभ यानी इनकम भाव में संचार करेंगे, जिससे आय में जबरदस्त इजाफा होगा. इस दौरान निवेश करना भी आपके लिए नुकसानदायक नहीं रहेगा. रिश्तों में प्यार भी इस दौरान रहने वाला है. आप दिल से अपना हर रिश्ता निभाएंगे. हालांकि, बदले में आपको भी प्यार और सम्मान मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Video: 2026 में इन 4 राशियों पर पड़ेगा शनि गोचर का अशुभ प्रभाव, सेहत-रिश्तों को लेकर रहेंगे परेशान

---विज्ञापन---

कर्क राशि

शनि देव की कृपा और नवपंचम राजयोग के प्रभाव से 2026 में कर्क राशि वालों को अपनी कई समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. सालभर शनि महाराज आपकी कुंडली के 9वें भाव में रहेंगे, जो शुभ फल प्रदान करेंगे. जीवन के हर मोड़ पर आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे काम बनते चले जाएंगे. इसके अलावा कुछ अधूरे व बिगड़े काम भी 2026 में पूरे होंगे. इस साल आपका धर्म की तरफ काफी रुझान रहेगा, जिससे न सिर्फ शारीरिक लाभ होगा, बल्कि आध्यात्मिक उन्नति भी होगी.

कुंभ राशि

शनि का 3 बार नक्षत्र परिवर्तन करना और 3 बार ही नवपंचम राजयोग का बनना कुंभ राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. साल 2026 में शनि महाराज आपकी राशि के दूसरे भाव में संचार करेंगे, जिस कारण धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. जो लोग समाज हित में कार्य करते हैं, उनके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इसके अलावा पुरानी संपत्ति से लाभ मिलना शुरू होगा. परिवार में भी इस वर्ष मिठास रहने वाली है. आपको अपनी पुरानी गलतियों व बिगड़े रिश्तों को सुधारने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Shadashtak Drishti: 15 दिसंबर से 4 राशियों को भारी धन लाभ होने के योग, सूर्य-गुरु बनाएंगे षडाष्टक दृष्टि

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Dec 01, 2025 12:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.