---विज्ञापन---

Ravi Pushya: 5 फरवरी को रवि पुष्य योग में करें ये काम, मिलेगा जमीन में गढ़ा खजाना

पुष्य नक्षत्र के उपाय (Ravi Pushya Nakshatra Ke Upay) ज्योतिष में बहुत से उपाय बताए गए हैं जो अलग-अलग मुहूर्त में किए जाते हैं। कुछ विशेष उपाय केवल पुष्य नक्षत्र में ही किए जाते हैं। ये चमत्कारी असर दिखाते हैं। जानिए पुष्य नक्षत्र के उपायों के बारे में रवि पुष्य योग में एक हत्था जोड़ी […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Feb 3, 2023 14:32
Share :
ravi pushya nakshatra 2023, ravi pushya yoga, ravi pushya nakshatra, रवि पुष्य योग, ravi pushya nakshatra ke upay

पुष्य नक्षत्र के उपाय (Ravi Pushya Nakshatra Ke Upay)

ज्योतिष में बहुत से उपाय बताए गए हैं जो अलग-अलग मुहूर्त में किए जाते हैं। कुछ विशेष उपाय केवल पुष्य नक्षत्र में ही किए जाते हैं। ये चमत्कारी असर दिखाते हैं। जानिए पुष्य नक्षत्र के उपायों के बारे में

  1. रवि पुष्य योग में एक हत्था जोड़ी ले आएं। उसी योग में इसे एक चांदी की डिब्बी में लाल सिंदूर के साथ डालकर तिजोरी में रख दें। प्रतिदिन उस तिजोरी के आगे प्रतीकात्मक रूप में अगरबत्ती या दिया दिखाते रहें। ऐसा करने से घर में स्थाई रूप से लक्ष्मी का वास हो जाएगा। कई बार इस उपाय से जमीन में गढ़ा खजाना भी मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: Kaalsarp Dosh: भिखारी को भी करोड़पति बना देता है कालसर्प योग, बस कर लें ये छोटा सा काम

---विज्ञापन---
  1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार निसंतान दंपतियों को रवि पुष्य योग में भगवान बाल श्रीकृष्ण का विधिवत पूजन करना चाहिए। उन्हें स्नान कराएं, अभिषेक करें, श्रृंगार करें, उन्हें नए पीताम्बर वस्त्र पहनाएं, पीले चंदन का तिलक लगाए, पीले पुष्प तथा कमल माला अर्पित करें, पीले रंग की मिठाई तथा फल का भोग लगाएं, केसर मिश्रित कच्चा दूध चढ़ाएं। अंत में संतान गोपाल मंत्र का विधिवत जप करें। ऐसा करने से निसंतान दंपत्तियों के भी संतान उत्पन्न हो जाती है।
  2. यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से रोगी है और दवाएं असर नहीं कर रही हैं तो यह उपाय कर सकते हैं। समस्त रोगों के मुक्ति के लिए इस योग में गंगाजल और दूध मिले जल से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें। इसके बाद महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। शीघ्र ही समस्त रोग नष्ट होंगे।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Sunil Sharma

First published on: Feb 03, 2023 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें