---विज्ञापन---

ज्योतिष

Rahu Dosh Upay: मेहमानों को ये 3 चीजें देने से शांत होता है अशांत राहु, घर में लौटती है स्थिरता

Rahu Dosh Upay: वैदिक ज्योतिष में राहु भले ही छाया ग्रह है, लेकिन इसका प्रभाव जीवन में भ्रम, तनाव और अचानक बदलाव लाने वाला माना गया है. जब राहु असंतुलित होता है, तो मन अशांत और परिस्थितियां अनियंत्रित महसूस होने लगती हैं. आइए जानते हैं, घर आए मेहमान को कौन-सी 3 चीजें देने से राहु दोष दूर होता है?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Nov 26, 2025 20:34
rahu-dosh-nivaran

Rahu Dosh Upay: वैदिक ज्योतिष में राहु को भले ही भौतिक ग्रह न माना जाए, लेकिन इसका प्रभाव किसी वास्तविक ग्रह से कम नहीं समझा जाता. यह चंद्रमा और पृथ्वी की कक्षा के मिलने वाले बिंदुओं में से एक है, जिसे “छाया ग्रह” कहा जाता है. राहु व्यक्ति के जीवन में भ्रम, लालसा, आकस्मिक परिवर्तन और अनिश्चित स्थितियों का कारक है. यही कारण है कि जब राहु असंतुलित होता है, तो जीवन अचानक उलझनों से भर जाता है. आइए जानते हैं, अशांत राहु के लक्षण क्या हैं और मेहमानों को कौन-सी 3 चीजें देने से राहु दोष से निवारण होता है?

ये हैं अशांत राहु के लक्षण

राहु तब अशांत माना जाता है जब जीवन में बेवजह तनाव और अनिश्चितता बढ़ने लगती है. कुछ संकेत इस प्रकार बताए जाते हैं: बिना कारण डर या बेचैनी, बार-बार भ्रम या निर्णयों में अस्थिरता, रिश्तों में अचानक विवाद, घर में अव्यवस्था और वस्तुओं का बिखराव

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि कई बार घर में जूते-चप्पल इधर-उधर होना, चीज़ों का बार-बार खो जाना भी राहु की अशांति से जुड़ा माना जाता है. ऐसे समय में घर का माहौल भारी और अस्थिर महसूस होने लगता है.

क्यों जरूरी है राहु दोष निवारण?

ज्योतिष के अनुसार राहु जीवन के कई क्षेत्रों, जैसे सेहत, करियर, विवाह, मानसिक स्थिति और आर्थिक स्थिरता पर असर डालता है. राहु की गलत स्थिति सफलता के बीच अचानक रुकावट, गलत फैसले, अनचाही आदतों और बेचैनी को जन्म दे सकती है. इसलिए इसे शांत रखना जरूरी माना जाता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Gita Updesh: रोज सुबह की ये 4 आदतें बदल देती है किस्मत, नहीं होती है कभी धन की कमी

इसी संदर्भ में शास्त्रों में एक सरल उपाय बताया गया है, घर आए मेहमानों और अतिथियों का सत्कार. राहु ‘अचानक आने वाले व्यक्ति’ से जुड़ा ग्रह माना जाता है. जब आप मेहमान का सम्मान करते हैं, तो राहु की कठोर ऊर्जा नरम हो जाती है.

राहु दोष निवारण: मेहमान को दें ये 3 वस्तुएं

ठंडा जल या मिश्री मिला पानी

राहु गर्मी, प्यास और मानसिक भ्रम का सूचक है. मेहमान को शीतल जल देना न केवल परंपरा है बल्कि ऊर्जा संतुलन का उपाय भी है. जल मन को शांत करता है. मिश्री या चीनी का मिश्रण ऊर्जा को मधुर बनाता है. यह अचानक आने वाली परेशानियों का प्रभाव कम होता है. यह सरल सा दान राहु की उग्रता को तुरंत ठंडा करने में सहायक माना जाता है.

मीठा या मिष्टान्न भोजन

इलायची, सौंफ या कोई छोटा सा मिठाई का टुकड़ा, ये सब राहु के प्रभाव को संतुलित करते हैं. मीठा, बृहस्पति ग्रह का कारक है. बृहस्पति की ऊर्जा राहु के नकारात्मक प्रभाव को कमजोर करती है. इससे रिश्तों में मधुरता बढ़ती है और कटु संवाद कम होते हैं. इसलिए घर आने वाले किसी भी व्यक्ति को थोड़ी-सी मिठास देना शुभ माना गया है.

थोड़ी-सी दक्षिणा

उम्र और रिश्ते के अनुसार, मेहमान या जरूरतमंद को सम्मानपूर्वक 1, 11, 21 51 या 101 रुपया देना बहुत शुभ माना जाता है. इससे राहु और केतु दोनों के दोष शांत होते हैं. साथ ही, अचानक होने वाली आर्थिक हानि कम होती है. दान से करुणा और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. दान की यह छोटी-सी क्रिया राहु की उलझी ऊर्जा को सही दिशा में प्रवाहित करती है.

ये भी पढ़ें: Astro Tips: कभी फ्री में न लें ये 5 चीजें, ग्रह हो जाते हैं खराब; पीछे पड़ जाती है कंगाली

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Nov 26, 2025 08:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.