---विज्ञापन---

महिलाओं के लिए वरदान है इस 1 पेड़ का बीज, संतान-प्राप्ति की कामना शीघ्र होती है पूरी!

Putrajeevak Seed: हर शादीशुदा इंसान चाहता है कि उसका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहे. आमतौर पर वैवाहिक जीवन में आने के बाद हर इंसान संतान प्राप्ति की इच्छा रखता है. हालांकि अधिकांश लोगों में यह भी देखा गया है कि पुत्र प्राप्ति की इच्छा अधिक रहती है. मगर कई बार पुत्र प्राप्ति में देरी […]

Edited By : Dipesh Thakur | Updated: Aug 5, 2023 10:20
Share :
Putrajeevak, Putrajeevak Seed, putrajeevak for son, Putrajeevak for Women
महिलाओं के लिए वरदान है इस 1 पेड़ का बीज, पुत्र-प्राप्ति की कामना शीघ्र होती है पूरी!

Putrajeevak Seed: हर शादीशुदा इंसान चाहता है कि उसका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहे. आमतौर पर वैवाहिक जीवन में आने के बाद हर इंसान संतान प्राप्ति की इच्छा रखता है. हालांकि अधिकांश लोगों में यह भी देखा गया है कि पुत्र प्राप्ति की इच्छा अधिक रहती है. मगर कई बार पुत्र प्राप्ति में देरी या इसमें समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिसे लेकर लोग चिंता मे आ जाते हैं. वैसे तो शास्त्रों में पुत्र प्राप्ति के लिए कई उपाय बताए गए हैं. लेकिन उन सब में पुत्रजीवक बीज (Putrajeevak Seed) का उपाय बेहद कारगर साबित होता है. पुत्र प्रप्ति में पुत्रजीवक (Putrajeevak) बीज को सहायक माना गया है. कहा जाता है कि विवाहित महिलाओं के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है. आइए जानते हैं कि पुत्र प्राप्ति के लिए पुत्रजीवक बीज किस प्रकार सहायक होता है.

पुत्र प्राप्ति के लिए खास माना गया है पुत्रजीवक | Putrajeevak Seed Benefits for Son

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, पुत्रजीवक बीज पुत्र प्राप्ति में सहायक सिद्ध होता है. मान्यता है कि पुत्रजीवक बीज की माला पर पुत्र प्राप्ति के लिए मंत्र का जाप करने से लाभ होता है. ऐसा करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है. साथ ही संतान की आयु लंबी होने के साथ-साथ उसकी सेहत भी अच्छी रहती है. पुत्रजीवक का बीज आमतौर पर पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है. इसके पेड़ हरे-भरे दिखते हैं. इसके साथ ही इस पेड़ का तना हरे रंग की छाल से भरा होता है. इसके अलावा पुत्रजीवक पेड़ (Putrajeevak Tree) के पत्ते किनारे के नुकीले होते हैं. पुत्रजीवक (Putrajeevak Beej) पेड़ के फल गोलाकार होने के साथ-साथ नुकीले होते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सावधान! 7 अगस्त से बढ़ने वाली है इन राशियों की मुश्किलें, ये 1 ग्रह कर देगा जिंदगी तबाह!

बच्चों को बुरी नजर से रक्षा करता है पुत्रजीवक बीज | Putrajeevak Seed Benefits

पुत्रजीवक बीज (Putrajeevak Beej) के बारे में यह भी कहा जाता है कि ये बच्चों को बुरी नजर से बचाता है. साथ ही पुत्रजीवक बीज की माला (Putrajeevak Garland) बच्चों के गले में पहनाने से उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. सिर्फ इतना ही नहीं, पुत्रजीवक बीज का इस्तेमाल बुरी नजर से बचाने के लिए पहले भी किया जाता रहा है. जानकारी रहे कि पुत्रजीवक बीज का उल्लेख आयुर्वेद में भी किया गया है. आयुर्वेद के मुताबिक, अगर कोई महिला पुत्र प्राप्ति की कामना रखती हैं तो उन्हें पुत्रजीवक बीज की माला (Putrajeevak Beej Ki Mala) गले में धारण करने से फायदा होता है.

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Dipesh Thakur

Edited By

Dipesh Thakur

First published on: Aug 04, 2023 09:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें