---विज्ञापन---

इसलिए हम अपने पिछले जन्म को याद नहीं रख पाते?

Past Life Regression: कई बार हम सुनते हैं कि छोटे-छोटे बच्चों को उनका पिछला जन्म याद आ जाता है। अक्सर ऐसे बच्चे जैसे-जैसे बड़े होने लगते हैं, उनकी पूर्वजन्म की याददाश्त जाने लगती है। हालांकि आज तक इस बात को पूरी तरह से नहीं समझा जा सका है कि ऐसा क्यों होता है? न केवल […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Apr 16, 2023 16:55
Share :
Past life regression, spirituality

Past Life Regression: कई बार हम सुनते हैं कि छोटे-छोटे बच्चों को उनका पिछला जन्म याद आ जाता है। अक्सर ऐसे बच्चे जैसे-जैसे बड़े होने लगते हैं, उनकी पूर्वजन्म की याददाश्त जाने लगती है। हालांकि आज तक इस बात को पूरी तरह से नहीं समझा जा सका है कि ऐसा क्यों होता है?

न केवल हिंदू धर्म वरन कई अन्य प्राचीन धर्मों में भी पुनर्जन्म को मान्यता दी गई है। यदि विज्ञान की बात करें तो विज्ञान इसे एक ऐसी चुनौती मानता है जिसे सुलझाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। यद्यपि विज्ञान इस बात का जवाब देने का प्रयास अवश्य करता है कि हम पिछले जन्म की बातें भूल क्यों जाते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आप भी करें हनुमानचालिसा का यह उपाय, बजरंग बली सुनेंगे आपकी हर अर्जी

विज्ञान के अनुसार हमारे दिमाग की संरचना तथा कार्यपद्धति कुछ इस प्रकार बनी हुई है कि हम पिछली यादों को हमेशा स्मरण नहीं रख सकते। अक्सर दिमाग में नई यादें बनती जाती हैं और पुरानी भूलते जाते हैं। इससे दिमाग पर अनावश्यक यादों का बोझ भी नहीं पड़ता और वह अच्छे से काम करता रहता है।

---विज्ञापन---

पिछले जन्मों की पीड़ा से मिलती है मुक्ति

यदि किसी व्यक्ति को यह याद आ जाए कि पूर्वजन्म में उसकी मृत्यु किस प्रकार हुई थी तो वह इस जन्म में भी खौफ में जीता रहेगा। वस्तुत: व्यक्ति अपने दुख और पीड़ा से मुक्ति पाना चाहते हैं। यह भी एक कारण है कि जिन छोटे बच्चों को अपना पिछला जन्म याद है, वे भी बड़े होने पर उसे भूल जाते हैं।

यह भी पढ़ें: ऐसे करें शिव-पार्वती की पूजा, नौकरी में होगा प्रमोशन, बिजनेस में भी मुनाफा मिलेगा

आपको भी याद आ सकता है पिछला जन्म, जानिए कैसे (Past Life Regression)

वर्तमान समय में सम्मोहन विद्या को पूर्वजन्म की याद दिलाने के लिए सर्वोत्तम माना गया है। आज भी बहुत से लोग इस विद्या का उपयोग कर लोगों को उनके पिछले जन्म की याद दिलाते हैं। हालांकि यह जानने का कोई निश्चित तरीका नहीं है कि जो कुछ उनको याद आया है, वो सत्य है या नहीं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Written By

Sunil Sharma

First published on: Apr 16, 2023 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें