Palash Astro Tips: धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई प्रकार के जतन करते हैं। मान्यता है कि मां लक्ष्मी की कृपा से ही जीवन में धन-दौलत, सुख और सौभाग्य का आगमन होता है। हालांकि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं। जिसका विधिवत प्रयोग करने से मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही मान्यता है कि पलाश के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का साक्षात वास होता है। यही वजह है कि इस पेड़ को बेहद शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए पलाश के फूल का उपाय (Palas Ke Upay)।
पलाश के उपाय | Palas ke Upay
- ज्योतिष शास्त्र और वास्तु एक्सपर्ट के मुताबिक, मां लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए पलाश के फूल का उपाय बेहद खास साबित होता है। ऐसे में अगर आप भी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन किसी सफेद कपड़े में पलाश के फूल (Palash Ke Upay) और एक नारियल को बांध लें। इसके बाद इस पोटली को धन स्थान या तिजोरी (Vault) में रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से धन की तिजोरी कभी खाली नहीं होती। इतना ही नहीं, इस उपाय को करने से धन-आगम के सारे रास्ते खुल जाते हैं।
यह भी पढ़ें: इन 4 राशियों की लड़कियां ससुराल के लिए होती हैं सौभाग्यशाली, मिलता है महारानी जैसा सुख
- मां लक्ष्मी के साथ-साथ ब्रह्मा,विष्णु और महेश की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन पलाश (Palash Ke Upay) के पेड़ की पूजा करें। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है। साथ ही जीवन में सुख का आगमन होता है। इसके अलावा यह उपाय नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए भी खास है।
- मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर जीवन को खुशहाल बनाने के लिए पूजा-पाठ और हवन में पलाश की लकड़ी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा पूर्णिमा या शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंत्रों से हवन करें और किसी कन्या को खीर खिलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है।
- निरोगी काया के लिए भी पलाश का उपाय रामबाण साबित होता है। बीमारी से निजात पाने के लिए रोगी के दाहिने हाथ पर लाल रंग के सूती धागे से पलाश की जड़ बांध दें। मान्यता है कि ऐसा करने से जल्द ही सेहत में सुधार नजर आने लगता है।
यह भी पढ़ें: Maa Lakshmi: मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है ये 1 पौधा, घर में कहीं भी लगाने पर होगी धनवर्षा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।