TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Numerology: इन तारीखों पर जन्मी लड़कियां होती हैं बेहद संस्कारी, अपनी मासूमियत से जीत लेती हैं सबका दिल!

अंक शास्त्र में हर एक नंबर का खास महत्व है। कुछ नंबर ऐसे भी हैं जिन पर जन्मी लड़कियों को बेहद संस्कारी माना जाता है, जो अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। आइए जानते हैं उन तिथियों के बारे में।

बहुत Sweet होती हैं ये लड़कियां!

अक्सर देखा जाता है कि समाज में लड़कियों को लेकर ऐसी धारणा है कि उन्हें सभ्य, संस्कारी और शीतल होना चाहिए। कई लड़कियों में ये गुण पाए भी जाते हैं। कुछ लड़कियां बेहद संस्कारी, कोमल और दिल की अच्छी होती हैं। पहली ही बार में वो अपनी मासूमियत से किसी का भी दिल जीत लेती हैं।

अंक शास्त्र की मानें तो 7 ऐसे अंक हैं, जिन पर जन्मी लड़कियों का दिल साफ होता है। ये सभी से अच्छा व्यवहार करती हैं और कभी कुछ ऐसा नहीं करती हैं, जिसके कारण किसी का दिल दुखे। इसके अलावा ये बहुत ही संस्कारी होती हैं, जो अपने सरल व्यवहार से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। चलिए जानते हैं वो तिथियां कौन-कौन सी हैं।

---विज्ञापन---

बेहद संस्कारी होती हैं ये लड़कियां!

वैदिक अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने की 2, 7, 9, 15, 25, 26 और 30 तारीख पर जन्मी लड़कियां बेहद संस्कारी होती हैं। इनका व्यवहार सरल होता है। ये दिखने में भी काफी मासूम होती हैं। ये जहां भी जाती हैं, वहां अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। ये दूसरों की मदद के लिए हर समय तैयार रहती हैं। इसके अलावा ये घर के काम में भी माहिर होती हैं। ये जो भी डिश बनाती हैं, वो बहुत ही स्वादिष्ट होती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Astro Tips: दोनों हाथ में घड़ी पहनना शुभ या अशुभ? जानें पंडित सुरेश पांडेय से

ये लोग होते हैं बहुत साहसी!

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है। अंक शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह को मूलांक 9 का स्वामी माना जाता है। मंगल देव शक्ति और साहस का प्रतीक हैं। इसलिए इन तिथियों पर जन्मे लोग बहादुर और साहसी होते हैं। ये लोग किसी भी परिस्थिति से घबराते नहीं हैं। इसके अलावा मूलांक 9 के जातक गलत बातों को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। ये गलत के खिलाफ आवाज जरूर उठाते हैं।

ये भी पढ़ें- Video: 30 अप्रैल तक इन मामलों में सावधान रखें 12 राशियां, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने! डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---