Mangalditya Yog 2026 Rashifal: रविवार 11 जनवरी, 2026 का दिन ग्रहों के गोचर के लिहाह से बेहद खास रहा है. इस दिन न केवल सूर्य बल्कि मंगल ग्रह ने भी अपना नक्षत्र परिवर्तन किया. द्रिक पंचांग के अनुसार, इन दोनों ग्रहों का गोचर एक ही नक्षत्र उत्तराषाढ़ा में हुआ है. इस नक्षत्र में सूर्य ने सुबह में 8 बजकर 42 मिनट और मंगल ने रात में 9 बजकर 18 मिनट पर प्रवेश कर एक-दूसरे से युति का निर्माण किया. ज्योतिष शास्त्र में मंगल और सूर्य की युति को ‘मंगलादित्य योग’ कहा जाता है, जो एक बेहद शुभ योग है.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य के अनुसार, यह योग व्यक्ति के सफलता, मान-सम्मान और धन के मार्ग खोलता है. इसकी वजह यह है कि मंगलादित्य योग से जातक की ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास में जबरदस्त वृद्धि होती है. इस योग के प्रभाव से 4 राशियों के जातकों की बरकत की रफ्तार इतनी तेज होगी कि जिसे देख लोग भी जलने लगेंगे. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा. मंगलादित्य योग की ऊर्जा से आपके आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होगी. नए कार्य शुरू करने में आपको सफलता आसानी से मिलेगी. सामाजिक क्षेत्र में आपकी मान-सम्मान बढ़ेगा और परिवार के लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और लंबे समय से रुके निवेश या प्रोजेक्ट्स अब फल देंगे. इस अवधि में आपके फैसले सटीक और प्रभावशाली साबित होंगे.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातक इस योग के प्रभाव से अपनी चमक और पहचान बढ़ाएंगे. आपके प्रयासों की सराहना होगी और नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं. कामकाज में भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा और करियर में तरक्की के संकेत हैं. स्वास्थ्य में थोड़ी सतर्कता जरूरी है, लेकिन ऊर्जा का स्तर उच्च रहेगा. परिवार और मित्रों के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा और आर्थिक मामलों में लाभ होगा.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह समय खुशियों और तरक्की का है. मंगलादित्य योग की वजह से आपका व्यक्तित्व और आकर्षण बढ़ेगा. नए प्रोजेक्ट्स और कामकाज में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और संपत्ति संबंधित मामलों में लाभ होगा. परिवार में खुशहाली बनी रहेगी और समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपकी मेहनत और लगन से आसपास के लोग प्रभावित होंगे.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए यह समय अवसरों से भरा रहेगा. मंगलादित्य योग से आपके निर्णय और प्रयास दोनों तेज और प्रभावी होंगे. पढ़ाई, व्यापार या नौकरी में सफलता के नए रास्ते खुलेंगे. लंबे समय से रुके प्रयास अब परिणाम देने लगेंगे. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और लोग आपके साहस और दृढ़ निश्चय को देखकर प्रभावित होंगे. धन लाभ के योग भी बने हैं.
ये भी पढ़ें: Money Plant Vastu: मनी प्लांट लगाते वक्त सावधानी है जरूरी, एक छोटी-सी भूल बना सकती है कंगाल, जानें सही नियम
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










