Love Rashifal 21 September 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, 21 सितंबर 2025 को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. साथ ही पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, शुभ योग, शुक्ल योग, चतुष्पद करण, नाग करण और किस्तुघन करण बन रहा है. इसके अलावा 21 सितंबर को रात करीब 11 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक सूर्य ग्रहण लगेगा. हालांकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, जिस कारण इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. इसके अलावा रविवार को चंद्र ग्रह का राशि व नक्षत्र गोचर होने के साथ-साथ बुध और राहु ग्रह का नक्षत्र गोचर होगा. आइए अब जानते हैं रविवार को ग्रहों की बदली चाल का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि
विवाहित मेष राशिवालों को जीवनसाथी से खुलकर अपने जज्बात का इजहार करने में मुश्किल होगी. साथ ही आप अपने साथी से दूरी महसूस करेंगे.
वृषभ राशि
शादीशुदा जातकों के लिए 21 सितंबर का दिन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी और घरवालों से आपका झगड़ा नहीं होगा, बल्कि आप साथ में नए व सुनहरे पल बनाएंगे. इसके अलावा पिता और पुत्री के बीच भी तालमेल अच्छा रहने वाला है.
मिथुन राशि
जिन मिथुन राशि के लोगों की शादी को कई साल हो गए हैं, वो जल्दबाजी की जगह सोच-समझकर प्रेमी से बात करें. उम्मीद है कि आपका साथी किसी की बातों में आकर आप पर शक कर सकता है. इसलिए परिस्थिति को शांति से संभालें.
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातक अपने जीवनसाथी के अजीबो-गरीब व्यवहार के कारण परेशान रहेंगे. साथ ही घर में झगड़ा होने की भी संभावना है.
सिंह राशि
शादीशुदा सिंह राशि के जातकों को अपने जीवनसाथी और घरवालों का सख्त व रुखा स्वभाव परेशान कर सकता है. वहीं, जिन लोगों की शादी नहीं हुई है वो सुबह भाई-बहनों और शाम में दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
कन्या राशि
विवाहित कन्या राशि के जातक अपने दांपत्य जीवन में चल रही परेशानियों के बारे में किसी खास इंसान से बात करें. उम्मीद है कि वो आपको अच्छी सलाह देंगे, जिसे अपनाने से आपके रिश्ते में ताजगी आएगी.
तुला राशि
शादीशुदा तुला राशि के जातकों को जीवनसाथी से बात करते हुए असहज महसूस होगा. साथ ही किसी बात को लेकर टेंशन रहेगी. वहीं, लव रिलेशन में मौजूद जातकों को अपने प्रेमी के बारे में कोई ऐसी बात पता चलेगी, जिस कारण आप उनसे दूर रहने का प्रयास करेंगे.
वृश्चिक राशि
विवाहित वृश्चिक राशि के जातकों के बदले व्यवहार का नकारात्मक प्रभाव सीधे जीवनसाथी संग उनके रिश्ते पर पड़ेगा. इसके अलावा आपका साथी आपसे दूर रहने की कोशिश करेगा.
धनु राशि
रविवार का दिन विवाहित धनु राशि के जातकों के लिए हर मायने में खास रहने वाला है. जहां सुबह आप घरवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे, वहीं रात में जीवनसाथी संग रोमांटिक पल साझा करेंगे.
मकर राशि
विवाहित मकर राशि के जातकों को अपने प्रेम जीवन में नई ऊर्जा और ताजगी लाने की जरूरत है, अन्यथा आप अपने साथी से दूर होने लगेंगे.
कुंभ राशि
जो सिंगल हैं, उन्हें सूर्य ग्रहण के दिन अपना जीवनसाथी नहीं मिलेगा. विवाहित कुंभ राशि के जातकों की और उनके प्रेमी के बीच छोटी-छोटी बात को लेकर दिनभर विवाद होता रहेगा.
मीन राशि
विवाहित मीन राशि के जातकों का प्रेम जीवन 21 सितंबर को नीरस रहने वाला है. वहीं, सिंगल लोगों को अपना जीवनसाथी नहीं मिलेगा बल्कि कुछ चीजों के कारण आप परेशान रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Sun Eclipse: 21 सितंबर को 12 राशियों के जीवन में आएगा बदलाव, जानें सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.