---विज्ञापन---

Most Romantic Rashi: इन 4 राशियों के लड़के-लड़कियां होते हैं रोमांटिक, ऐसी होती हैं इनकी इच्छाएं

Most Romantic Rashi: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम, कामुकता और भोग-विलास का कारक माना गया है। यही कारण है कुंडली मिलाते समय दाम्पत्य सुख देखने के लिए शुक्र ग्रह को देखा जाता है। यदि आपके पास जन्मकुंडली नहीं हो तो तब भी आप जान सकते हैं कि किस राशि के लोग सर्वाधिक रोमांटिक या […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Sep 5, 2023 10:56
Share :
Love Compatibility, most romantic zodiac sign, lucky zodiac sign, lucky rashi, jyotish tips,

Most Romantic Rashi: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम, कामुकता और भोग-विलास का कारक माना गया है। यही कारण है कुंडली मिलाते समय दाम्पत्य सुख देखने के लिए शुक्र ग्रह को देखा जाता है। यदि आपके पास जन्मकुंडली नहीं हो तो तब भी आप जान सकते हैं कि किस राशि के लोग सर्वाधिक रोमांटिक या कामुक होते हैं।

ज्योतिष के आधार पर सभी राशियों का अलग-अलग स्वभाव बताया गया है। कुछ राशियां स्वभाव से धीर-गंभीर और गूढ़ होती हैं तो कुछ राशियां खिलंदड़ और उन्मुक्त स्वभाव वाली होती हैं। इसी तरह कुछ राशियों को बाकी राशियों की तुलना में ज्यादा रोमांटिक और कामुक बताया गया है। जानिए इन राशियों के बारे में

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में ऐसे लगाएं तुलसी तो चमक उठेगा भाग्य, सभी देवता पूरी करेंगे आपकी इच्छाएं

ये 4 राशियां होती हैं सर्वाधिक कामुक (Love Compatibility & Most Romantic Rashi)

मेष राशि (Mesh Rashi Love Life)

इस राशि के जातक प्रचंड ऊर्जा से भरे होते हैं। स्वभाव से ये बोल्ड और आगे बढ़ कर पहल करने वाले होते हैं। ये हर काम को पूरे पैशन और एंजॉयमेंट के साथ करते हैं। यदि रोमांस की बात करें तो इस राशि के लड़के-लड़कियां दोनों ही जबरदस्त रूप से कामुक (most romantic rashi) होते हैं। सबसे बड़ी बात, ये इमोशनल नहीं होते, इसलिए इनके साथ कभी भी रोने-धोने वाली बात न करें। इनके साथ काम करते समय दूसरा भले ही थक जाएं, ये नहीं थकते। इसलिए इनके साथ सोच-समझकर दोस्ती करें।

---विज्ञापन---

सिंह राशि (Singh Rashi Love Life)

इस राशि के जातक भी अत्यधिक कामुक माने जाते हैं। ये अपने आपको एक्सपोज करने में और अपनी तारीफ सुनने में सबसे आगे रहते हैं। ये सरल ह्रदय होते हैं और पार्टनर की भावनाओं को बखूबी समझते हैं। इन जैसे लाइफ पार्टनर मिलना सौभाग्य की बात मानी जाती है।

यह भी पढ़ें: Ekadashi Vrat: भगवान विष्णु की एकादशी पर ऐसे करें पूजा, मां लक्ष्मी घर देगी घर के सब भंडार

कन्या राशि (Kanya Rashi Love Life)

कन्या राशि वालों को सॉफ्ट हार्ट वाला माना जाता है। परन्तु यदि बात रोमांस की आ जाएं तो ये भी किसी से पीछे नहीं रहते। ये अपने पार्टनर को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अपने पार्टनर से भी कन्या राशि वाले यही उम्मीद रखते हैं। इन्हें नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करना खासा पसंद होता है।

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi Love Life)

ज्योतिष शास्त्र में वृश्चिक राशि को कीट योनि माना गया है। इनमें वासना बहुत ज्यादा होती है परन्तु ये जिसके साथ भी संबंध में रहते हैं, उसके साथ कभी चीटिंग नहीं करते। अपने साथी को कैसे खुश करना है, इन्हें अच्छे से पता होता है। इनके साथ रिलेशनशिप होना किसी भी व्यक्ति के लिए एक अच्छा अनुभव होता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Sep 05, 2023 10:51 AM
संबंधित खबरें