Kaalchakra Today 12 September 2025: अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, इस वक्त 2025 का 9वां महीना सितंबर चल रहा है, जिसका पहला भाग कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा. जहां कुछ लोगों के लिए सितंबर महीने का पहला भाग बहुत अच्छा रहा, वहीं कई जातकों को दूसरे भाग में तगड़ा लाभ होने के योग हैं. दरअसल, इस दौरान कई प्रभावशाली ग्रहों की चाल बदलेगी, जिसका प्रभाव मेष से लेकर मीन राशिवालों के जीवन के हर पहलू पर पड़ेगा. खासकर आर्थिक स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि, राशिफल के जरिए प्रत्येक व्यक्ति को पहले ही ये पता चल सकता है कि किस समय उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और कब-कब उन्हें धन संकट का सामना करना पड़ेगा.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि मेष से लेकर मीन राशिवालों को सितंबर माह में आर्थिक लाभ होगा या नहीं. साथ ही इस माह में बरतने वाली सावधानियों और उपायों के बारे में पता चलेगा.
मेष राशि
30 सितंबर से पहले मेष राशिवालों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी. जहां आय के स्रोत बनेंगे, वहीं पुराना रुका हुआ धन मिल सकता है. इसके अलावा आप अपनी बुद्धि, वाणी व निर्णय लेने की क्षमता के बल पर धन कमाने में सफल होंगे. इस दौरान मेष राशिवालों को विदेश स्रोतों, दोस्तों, भाई-बहनों, लंबी अवधि के निवेश या पार्ट टाइम जॉब से भी धन लाभ होने के योग हैं. सरकारी क्षेत्र से 17 सितंबर 2025 के बाद आय में बढ़तोरी हो सकती है. हालांकि, इस दौरान खर्चों में कमी नहीं आएगी. 12वें भाव में शनि के विराजमान होने से समय-समय पर खर्चा होगा. साथ ही आमदनी का एक बड़ा हिस्सा मंगल के कारण खर्च हो सकता है. खासकर विदेश यात्रा, सेहत, शिक्षा, परिवार या बच्चों की जरूरत पर खर्च होने के योग हैं.
सावधानी-
- सोच-समझकर निवेश करें.
- आर्थिक फैसले जल्दबाजी में व भावुक होकर या गुस्से में न लें.
- किसी को भी पैसे न तो उधार दें और न ही किसी से धन लें.
- बढ़ती आमदनी को देखते हुए खर्चा अधिक न करें.
उपाय-
- नियमित रूप से सात-सात बार ऋण मोचन मंगल स्त्रोत्र का सच्चे मन से पाठ करें.
ये भी पढ़ें- 4 घंटे 24 मिनट तक लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं?
वृषभ राशि
शनि के 11वें भाव में रहने के कारण 30 सितंबर 2025 तक वृषभ राशिवालों की आमदनी में निरंतरता बनी रहेगी. पुराने व संपत्ति में निवेश करने से लाभ होगा. साथ ही समझदारी व किसी से सलाह लेकर किए गए फैसले लाभ पहुंचाएंगे. परिवार के बुजुर्ग भी आय को बढ़ाने में मदद करेंगे. साथ ही आप बचत करने पर ध्यान देंगे, जिससे बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी. इस दौरान वृषभ राशिवालों के लिए स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग में हाथ आजमाना अच्छा रहेगा.
सितंबर माह में आपके खर्चों में कमी नहीं आएगी. सुख-सुविधाओं और किसी शुभ या मांगलिक कार्य पर अच्छा-खासा खर्चा होगा. 13 सितंबर से साहस, ऊर्जा, भूमि, रक्त और भूमि के दाता मंगल आपके छठे भाव में रहेंगे, जिसकी वजह से आर्थिक दबाव अचानक बढ़ेगा. खासकर विदेश व तीर्थ यात्रा, सेहत, कानूनी मामले या कर्ज के कारण आर्थिक बोझ रहने वाला है.
सावधानी-
- सोच-समझकर खर्चा करें.
- जुए और सट्टे में पैसे लगाने से बचें.
उपाय-
- रोजाना सुबह पुरुष सूर्य देव को अर्घ्य दें और ‘ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ’ मंत्र का सच्चे मन से 10 माला जाप करें, जबकि सुबह-शाम महिलाएं श्री सूक्त स्तोत्र के 16 मंत्रों का जाप करें.
यदि आप अन्य राशियों के सितंबर माह के आमदनी मासिक राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 30 सितंबर से पहले 3 राशियों को मिल सकता है ‘कुबेर का खजाना’, ग्रहों के राजकुमार बुध होंगे दक्षिणावर्ती
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.