Kaalchakra: हिंदू पंचांग का ज्येष्ठ माह आरंभ हो चुका है। ज्येष्ठ माह को शास्त्रों में धर्म-कर्म व अन्य धार्मिक कर्मकांडों के लिए अत्यन्त शुभ माना गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस माह में किए गए पुण्य कार्यों को कई गुणा फल मिलता है। यदि आप इस माह मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ करें तो उसका भी आपको तुरंत शुभ फल मिलेगा।
यहां दिए गए वीडियो में पंडित सुरेश पांडेय ऐसे ही उपायों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें करने से आपके घर में साक्षात मां लक्ष्मी का वास हो जाएगा। इन उपायों को करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि कुछ नियमों का आपको विशेष ध्यान रखना होगा।
यह भी पढ़ें: Surya ke Upay: सूर्य को जल चढ़ाते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, कंगाल हो जाएंगे
मां लक्ष्मी की आराधना में ध्यान रखें ये नियम (Kaalchakra)
- कभी भी किसी अन्य को अपशब्द न कहें, अपमानित न करें, विशेषकर महिलाओं तथा बच्चियों को बिल्कुल नहीं।
लहसुन, प्याज, मांस, मछली, मदिरा, तंबाकू आदि से पूरी तरह दूर करें। - प्रतिदिन पशु-पक्षियों को कुछ न कुछ खाने के लिए दें। आप कबूतरों का दाना डाल सकते हैं, गाय को चारा खिला सकते हैं या किसी कुत्ते को रोटी दे सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।