Jyotish Shastra: अक्सर आपने सुना होगा कि कई लोग दिनभर की थकान के बाद जब वोअपने बिस्तर पर सुकून की नींद लेने आते हैं तो उससे पहले अपने पैरों को धोते हैं। ऐसा माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति को अगर रात में नींद आने में परेशानी होती है तो उसे सोने से पहले पैरों को धोना चाहिए। इससे नींद भी अच्छी आती है और थकान भी दूर होती है।
हांलाकि रात में सोने से पहले पैरों को धोने के ज्योतिष कारण भी है। आइए इनके फायदो के बारे में जानते है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
- हमारे शरीर का पूरा भार पैरों पर पड़ता है। ऐसे में पैरों में अकड़न, ऐंठन, दर्द जैसी समस्याएं होती हैं। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अगर आप रोजाना सोने से पहले अपने पैरों को धोते हैं तो ये आपके चंद्रमा और शुक्र को मजबूत करता है। इस कारण आपको थकान कम महसूस होगी है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात को सोने से पहले अगर आप अपने पैरों को धोकर और साफ करके सोते हैं तो इससे आपके शरीर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। साथ ही व्यक्ति को थकान, कमजोरी जैसी परेशानियां नहीं होती है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात में पैरों को धोकर सोने की आदत आपके जीवन में कई बदलाव ला सकती है। इससे व्यक्ति पर शनि का प्रभाव मजबूत होता हैं। साथ ही बिमारियां कम होती है और जीवन में सफलता मिलती है।
- अगर आप सोने से पहले रोजाना अपने पैरों को धोते हैं तो इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है साथ ही रात में नींद अच्छी आती हैं और परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है।
ये भी पढ़ें-Love Rashifal: चंद्र की बदली चाल से 3 राशियों को मिलेगा सच्चा प्यार, 1 के घर में होगा क्लेश!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है