Guru Vakri 2025: गुरु ग्रह को भाग्य, प्रगति और ज्ञान का कारक माना जाता है. गुरु ग्रह की कृपा से जातक को जीवन में धन,मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है. गुरु ग्रह की अवस्था में हाल ही में परिवर्तन हुआ है. गुरु ग्रह 11 नवंबर 2025, मंगलवार की रात को 10 बजकर 11 मिनट पर कर्क राशि में वक्री हुए हैं. गुरु के वक्री होने से कई राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा. गुरु के कर्क राशि में वक्री होने से 3 राशि के जातकों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है. चलिए आपको इन 3 राशियों के बारे में बताते हैं.
गुरु के वक्री होने से इन 3 राशियों को होगी परेशानी
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के चौथे भाव में गुरु वक्री होंगे. आपके 9वें और 10वें भाव के स्वामी गुरु हैं. गुरु का कर्क राशि में वक्री करना मेष राशि के कामों में बाधा डाल सकता है. आपके ऊर काम का बोझ बढ़ सकता है. आपको धन हानि हो सकती है.आपको कार्यस्थल पर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें – Hair Fall Astrology: ग्रहों के अशुभ प्रभाव बना सकते हैं आपको गंजा, जानें बाल झड़ने के ज्योतिषीय कारण और उपाय
वृषभ राशि
गुरु वृषभ राशि के 9वें और 11वें भाव के स्वामी हैं. गुरु की वक्री वृषभ राशि में तीसरे भाव में होगी. गुरु के वक्री होने के दौरान आपके काम बिगड़ सकते हैं. आपको नौकरी बदलनी पड़ सकती है, आपको धन हानि हो सकती है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के 7वें और 10वें भाव के स्वामी गुरु हैं. मिथुन के दूसरे भाव में गुरु वक्री होंगे. इससे मिथुन राशि वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. आपको कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










