---विज्ञापन---

Guru Gochar 2024: इन 4 राशियों का खुलेगा भाग्य, गुरु के राशि परिवर्तन से रीयल एस्टेट फायदे में

Guru Gochar 2024: ज्ञान, समृद्धि, सौभाग्य और विवाह के कारक ग्रह गुरु यानी वृहस्पति 01 मई, 2024 को मेष से राशि परिवर्तन कर वृषभ में गोचर करेंगे। इसका सभी राशियों पर व्यापक असर होगा, लेकिन 4 राशियों पर असीम गुरु-कृपा होगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 23, 2024 21:25
Share :
Guru-Gochar-2024

Guru Gochar 2024: सभी नौ ग्रहों में गुरु (वृहस्पति) ग्रह सर्वाधिक शुभ ग्रह माने जाते हैं। गुरु ज्ञान, समृद्धि, सौभाग्य और विवाह के कारक ग्रह हैं। ये 01 मई, 2024 को मंगल की मेष राशि से निकलकर शुक्र की वृषभ राशि में राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इसका असर सभी 12 राशियों पर काफी प्रभाव पड़ेगा, लेकिन 4 राशियों इसका असर काफी सकारात्मक होगा। इन चारों राशियों का जबरदस्त भाग्योदय होगा।

मेष राशि पर गुरु गोचर का प्रभाव

---विज्ञापन---

मेष राशि के जातकों के लिए गुरु का वृषभ में गोचर (Jupiter Transit in Taurus) काफी अच्छा रहने के योग दर्शा रहा है। इस राशि के जातकों को आय के अप्रत्याशित स्रोत प्राप्त होने के प्रबल योग हैं। साथ ही, खर्च भी अधिक होगा, जो चिंता का कारण बनेगा, लेकिन वे वे मूल्यांकन भी करेंगे। वे सही ढंग से अपने पैसे को बचाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे और मनी सेविंग्स करने में सफल होंगे।

कर्क राशि पर गुरु गोचर प्रभाव

---विज्ञापन---

वृषभ राशि में वृहस्पति का गोचर (Guru Gochar) कर्क राशि वालों की आय को दुगुना कर सकता है, लेकिन ऐसा सिर्फ उनके लिए होगा, जो सामाजिक बातचीत और सामुदायिक भागीदारी में अधिक निपुण हैं। कहने का मतलब यह है कि नेटवर्किंग से जुड़े लोग अधिक लाभ में रहंगे। कर्क राशि के अन्य जातक गुरुवार का व्रत करे अपनी कुंडली में गुरु को अधिक मजबूत बना सकते हैं। इससे उनका धन प्रवाह बना रहेगा।

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya पर क्यों होती है मां लक्ष्मी की पूजा? सोना खरीदना मानते हैं शुभ

वृश्चिक राशि पर गुरु गोचर प्रभाव

पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के लिए वृहस्पति का वृषभ राशि में गोचर काफी अनुकूल रहने वाला है। पार्टनरशिप बिजनेस भागीदारों के साथ विचार-मंथन होगा, वे सही निर्णय लेकर काम को आगे बढ़ाने और आमदनी को मजबूती देने में सफल सिद्ध होगा। इस काम में वृश्चिक राशि के जातकों को जीवनसाथी या लवमेट का भरपूर सहयोग मिलेगा।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप वाले, पापड़ वाले, च‍िट्ठी वाले और काले हनुमानजी… आपने देखें हैं ये 7 प्रस‍िद्ध हनुमान मंद‍िर

कुंभ राशि पर गुरु गोचर प्रभाव

कुंभ राशि के जातकों के लिए गुरु का वृषभ में गोचर (Jupiter Transit in Taurus) धन-संपत्ति में इजाफा करने वाला सिद्ध होगा। विशेष कर रीयल एस्टेट से जुड़े लोग मालामाल हो जाएंगे। कुंभ राशि के जातकों के लिए न केवल जमीन और मकान खरीदने के योग भी बन रहे हैं, बल्कि वे नया वाहन भी खरीद सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Apr 23, 2024 08:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें