---विज्ञापन---

ज्योतिष

Grah Gochar 2025: कष्टों से भरे रहेंगे आने वाले 16 दिन! बुध-सूर्य गोचर का इन 3 राशियों पर पड़ेगा गहरा प्रभाव

आने वाले 16 दिन कई राशियों के लोगों के लिए कुछ खास अच्छे नहीं रहने वाले हैं। आज से करीब 16 दिन बाद बुध और सूर्य देव गोचर करेंगे, जिसका अशुभ प्रभाव इस समय 12 में से 3 राशियों के ऊपर विशेषतौर पर पड़ेगा। चलिए जानते हैं बुध और सूर्य गोचर के सही समय के बारे में।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Apr 29, 2025 09:26
Grah Gochar 2025
लड़ाई-झगड़े से दूर रहें और धैर्य रखें!

बुध और सूर्य को नवग्रहों का मुख्य अंग माना जाता है। सूर्य देव जहां आत्मा, मान-सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता का नियंत्रण करते हैं, वहीं बुध देव कारोबार, संचार, बुद्धि, तर्क और त्वचा आदि के स्वामी हैं। इसके अलावा सूर्य देव को ग्रहों का राजा और बुध देव को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।

एक तय समय के बाद ये दोनों ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका गहरा प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, आज से करीब 16 दिन बाद 15 मई 2025 को बुध और सूर्य देव गोचर करेंगे, जिसका गहरा व अशुभ प्रभाव कई राशियों के जीवन पर पड़ेगा। आइए जानते हैं बुध और सूर्य गोचर के कारण आने वाले 16 दिनों तक किन तीन राशियों को कष्टों का सामना करना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

बुध-सूर्य गोचर का सही समय

15 मई 2025, वार बृहस्पतिवार को सुबह 12:20 मिनट पर सूर्य देव वृषभ राशि में गोचर करेंगे। सूर्य गोचर के बाद बुध देव सुबह 1:07 मिनट पर शुक्र के नक्षत्र भरणी में कदम रखेंगे।

Grah Gochar 2025

---विज्ञापन---

ग्रह गोचर का राशियों पर अशुभ प्रभाव

मेष राशि

बुध और सूर्य गोचर का अशुभ प्रभाव 15 मई 2025 तक मेष राशि के जातकों के जीवन पर पड़ेगा। कारोबारियों की कोई जरूरी डील समय पर पूरी नहीं हो पाएगी, जिसके चक्कर में उनकी बहुत बड़ी पेमेंट भी रुक सकती है। छात्र गलत संगत में फंस सकते हैं, जिसके कारण आने वाले दिनों में कोई बड़ा संकट जीवन में आएगा। घर-परिवार में युवाओं के कारण चिंता का माहौल रहेगा। विवाहित जातक लड़ाई-झगड़े से दूर रहें और धैर्य रखने का प्रयास करें।

उपाय-

  • नियमित रूप से प्रात: काल सूर्य देव को जल अर्पित करें।
  • हरे रंग की वस्तुओं का दान करें।

कुंभ राशि

15 मई 2025 तक का समय कुंभ राशि के लोगों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहने वाला है। लव लाइफ में परेशानियां बनी रहेंगी, जिसके कारण घर का काम समय पर पूरा नहीं हो पाएगा। नौकरीपेशा जातकों की ऑफिस में दोस्तों से अनबन हो सकती है। युवाओं को थकान महसूस होगी, जिसकी वजह से किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। कारोबारियों की कुंडली में धन वृद्धि के योग नहीं हैं।

उपाय-

  • सोमवार या बुधवार को व्रत रखें।
  • समय-समय पर दान करें।

मीन राशि

उम्रदराज जातकों को घर की चिंता रहेगी, जिसके चक्कर में तबीयत भी खराब हो सकती है। पैसों के लेन-देन में जल्दबाजी न करें। अन्यथा नुकसान उठाना पड़ेगा। कारोबारी वर्ग कार या जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो 15 मई 2025 तक रुक जाइए। इससे पहले कोई भी बड़ा सौदा करना घाटे का रहेगा। यदि आपने कुछ समय पहले ही घर शिफ्ट किया है तो नई जगह पर एडजस्ट करने में परेशानी होगी। पड़ोसियों से अनबन होने की संभावना है।

उपाय-

  • गाय को हरी घास खिलाएं।
  • धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करें और विष्णु जी को समर्पित मंत्रों का जाप करें।

ये भी पढ़ें-Numerology: मुंहफट होते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग, बिना डरे कहते हैं अपनी बात!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Apr 29, 2025 08:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें