---विज्ञापन---

ज्योतिष

Ank Jyotish, 16 February 2023: मूलांक 2, 4, और 7 के लिए है लकी है आज का दिन

मूलांक 3 यदि आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं। करियर – व्यापार और कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा आने वाले समय में तरक्की होने की संभावना है। नौकरी में प्रमोशन हो सकती है और धन लाभ भी हो सकता […]

Author Edited By : Sunil Sharma Updated: Feb 16, 2023 12:49
Aaj Ka Rashifal, Aaj Ka Rashifal 16 February 2023, aaj ka rashifal in hindi, Horoscope Today, ank jyotish, ank jyotish today
Ank Jyotish Numerology Horoscope

मूलांक 3

यदि आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं।
करियर – व्यापार और कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा आने वाले समय में तरक्की होने की संभावना है। नौकरी में प्रमोशन हो सकती है और धन लाभ भी हो सकता है।
मनी – आर्थिक स्थिति में लाभ होगा। धन प्राप्त होने की संभावना है। यदि किसी को उधार दिया था तो वह धन आने की संभावना बन रही है।
लव रिलेशनशिप – प्रेम संबंधों में समय अच्छा बीतेगा। अपने पार्टनर के साथ समय बिताएंगे। आज घर में कोई कार्यक्रम आयोजन कर सकते हैं जिसके कारण अपने मित्रों व रिश्तेदारों से मेलजोल हो सकता है।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य का ध्यान रखें । तला हुआ भोजन ना खाएं एवं लिवर से संबंधित परेशानी है तो अपने स्वास्थ्य का खासतौर से ख्याल रखें।
शुभ रंग – हल्का पीला
उपाय – भगवान विष्णु जी की उपासना करें और शहद अर्पित करें।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय, कर्जे से मिलेगी मुक्ति, घर की तिजोरियां भी भर जाएंगी

---विज्ञापन---

मूलांक 4

अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4। आपके राशि स्वामी राहु है।
करियर – कैरियर में मेहनत करने की आवश्यकता है साथ ही व्यापार में भी मेहनत अवश्य करें किसी के कहने में आकर के कोई निर्णय ना ले।
मनी – अनावश्यक धर्म खर्चा हो सकता है इसीलिए धन पर नियंत्रण रख कर के चले।
लव रिलेशनशिप – वाणी पर संयम रखें अचानक से किसी से विवाद उत्पन्न कर सकते हैं ।लड़ाई झगड़े में ना पड़े।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रखने की आवश्यकता है। Ank Jyotish के अनुसार मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है।
शुभ रंग – केसरिया
उपाय – भगवान विष्णु जी को पीले वस्त्र अर्पित करें।

अन्य मूलांकों के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

---विज्ञापन---
First published on: Feb 16, 2023 12:47 PM

संबंधित खबरें