---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal, 23 January 2023: मेष, मिथुन, कन्या समेत इन 6 राशियों को होगा बड़ा लाभ, जानें अपना आज का राशिफल

मकर राशि  (Capricorn Horoscope Today) आज परिवार वालो का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। धन कमाने के नए नए रास्ते खोजेंगे और उनमें सफल भी होंगे। मित्रों से या छोटे भाई से सहयोग भी मिलेगा और उनसे लाभ के संयोग भी बनेंगें। मां के साथ किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। प्रॉपर्टी का विवाद […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Jan 23, 2023 09:29
Share :
Aaj Ka Rashifal-
Aaj Ka Rashifal-

मकर राशि  (Capricorn Horoscope Today)

आज परिवार वालो का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। धन कमाने के नए नए रास्ते खोजेंगे और उनमें सफल भी होंगे। मित्रों से या छोटे भाई से सहयोग भी मिलेगा और उनसे लाभ के संयोग भी बनेंगें। मां के साथ किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। प्रॉपर्टी का विवाद जो चल रहा हो अभी उसे पेंडिंग छोड़ना ही सही रहेगा। संतान की ओर से अच्छी खबर मिलेगी।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- पीला

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope Today)

आज आपको कुछ बेवजह के खर्चे परेशान कर सकते हैं, लेकिन धन आगमन भी बराबर बना रहेगा। विदेश के कार्यों में अड़चन आ सकती है। आज भूमि से आपको लाभ प्राप्त होगा। पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। लापरवाही बिल्कुल न करें। समय से संभाल लें। आज सरकारी नौकरी मिलने का बहुत स्ट्रांग योग है। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। आपके पार्टनर के साथ आज मिलकर कोई काम शुरू करेंगे तो लाभ होगा।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- ग्रे

---विज्ञापन---

मीन राशि (Pisces Horoscope Today) 

राशि स्वामी अपनी राशि में कर रहे हैं गोचर जिसकी वजह से आपकी राशि में बन रहा है। राजयोग आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसी में आज सफलता हासिल होगी। अपना पैसा किसी को उधार नहीं दें वर्ना वापस नही मिलेगा। आज परेशानी से निकलकर कुछ समय अपने लिए निकलना अच्छा रहेगा थोड़ा सुकून मिलेगा। रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा। सोने के व्यापारियों के लिए दिन अच्छा। पार्टनर आपका सहयोग करेगा।
शुभ अंक-1
शुभ रं- पीताम्बर

Instagram: @astrologer_deepa_sharma

---विज्ञापन---

Click For More Info :

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Jan 23, 2023 05:02 AM
संबंधित खबरें