---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal, 24 January 2023: हनुमान जी की कृपा से ये होंगे मालामाल तो इनका चमकेगा भाग्य, जानें आज का राशिफल…

तुला राशि (Libra Horoscope Today)  आज ज़िद्द में आकर कोई भी निर्णय बिना सोचे समझे मत लेना। बाद में भारी पड़ सकता है। तकनिकी क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स और नौकरी वाले लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी दिन। पिछले समय से चली आ रही बीमारी राहत मिलेगी। पार्टनर के साथ आज खटपट हो शक्ति है […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Jan 24, 2023 10:25
Share :
Aaj Ka Rashifal, मंगलवार
Aaj Ka Rashifal, मंगलवार

तुला राशि (Libra Horoscope Today) 

आज ज़िद्द में आकर कोई भी निर्णय बिना सोचे समझे मत लेना। बाद में भारी पड़ सकता है। तकनिकी क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स और नौकरी वाले लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी दिन। पिछले समय से चली आ रही बीमारी राहत मिलेगी। पार्टनर के साथ आज खटपट हो शक्ति है इसलिए संभल कर बातचीत करें।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- सलेटी

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope Today) 

आज बिज़नेस और पार्टनरशिप दोनों के लिए ही दिन अच्छा है, लेकिन संभल कर डील करें। आज पराक्रम के दम पर सब हासिल कर सकते हैं तो बस मेहनत करते रहें। महिलाओं को कुछ स्वास्थय सम्बन्धी परेशानी हो सकती है। पुराना चला आ रहा कोई प्रॉपर्टी का विवाद सुलझ सकता है और फैसला आपके हक़ में होग। पेट के निचले हिस्स में कुछ तकलीफ हो सकती है।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- पीला

---विज्ञापन---

धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today)

आज का दिन राजनीती से जुड़े लोगों के लिए ऐतिहासिक बन सकता है इस समय का लाभ उठाये। मां के साथ आज समय बीतेगा। मां के स्वास्थय में सुधार होगा। पढ़ने वाले बच्चों के लिए आज दिन अच्छा नहीं है। मन नहीं लगेगा साथ ही भटकाव भी होगा। फोकस से न भटके। घूमने की लिए छोटी सी कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं यात्रा का योग।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- गुलाबी

बाकी राशियों का Aaj Ka Rashifal जानने के लिए यहां क्लिक करें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Jan 24, 2023 05:01 AM
संबंधित खबरें