TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन तक कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए दिन? पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानें मंगलवार का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. इसके साथ ही माघ गुप्त नवरात्रि का नौवां दिन है, जो मातंगी देवी को समर्पित है. इस दिन मासिक कार्तिगाई का संयोग बन रहा है. पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से सभी 12 राशियों के राशिफल के बारे में जानते हैं.

Credit- News24 Graphics

Aaj Ka Rashifal 27 January 2026: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 27 जनवरी 2026, दिन मंगलवार को माघ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि रहेगी. आज माघ गुप्त नवरात्रि का नौवां दिन है. इसके साथ ही मासिक कार्तिगाई का भी संयोग बन रहा है. नवग्रहों की बात करें तो राहु ग्रह कुंभ राशि में, केतु ग्रह सिंह राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में, चंद्र ग्रह मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे. सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह, बुध ग्रह और शुक्र ग्रह मकर राशि में रहेंगे.

आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं 27 जनवरी 2026, हनुमान जी को समर्पित मंगलवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा.

---विज्ञापन---

मेष राशि

---विज्ञापन---

जो भी करें समझे फिर करें. लोगों के बिच अपनी छवी सुधारें. अनसोचे कामों में हाथ नहीं डालें. पारिवारिक मामले अशांत रखेंगे. कार्यक्षेत्र में काम का बोझ अधिक रहेगा. आर्थिक तंगी चिंता में डाल सकती है.

वृषभ राशि

कार्यस्थल पर कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. नई साझेदारी लाभदायक रहेगी. आज विशेष लाभ होने की संभावना है. अनुकूल समाचार मिलेंगे. कार्यकुशलता, प्रयास, परिश्रम की सार्थकता रहेगी. निवेश लाभदायी रह सकेगा.

मिथुन राशि

अपने निर्णय को सुरक्षित रखें. हर किसी को अपना प्रयोजन न बताएं लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रयत्न करें, सफलता मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. परिवार में सहयोग का वातावरण रहेगा.

कर्क राशि

अच्छा सोचें. सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के अवसर आएंगे. धन प्राप्ति के योग हैं. व्यापार अच्छा चलेगा. परिवार में तरक्की होगी. यात्रा में परेशानी हो सकती है.

सिंह राशि

समय मध्यम है. तनाव बढ़ेगा, क्रोध पर नियंत्रण रखें. महत्व के कार्य, निर्णयों में सहयोग लेना होगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. वाहन से चोट लग सकती है. व्यर्थ के विवादों से दूर रहें.

कन्या राशि

दिन की शुरुआत में आलस की अधिकता रहेगी. राज्यपक्ष में आपका प्रभाव बढ़ेगा. विरोधियों से सावधान रहें. दांपत्य सुख मिलेगा, समय का दुरुपयोग न करें. प्रयास में आलस्य नहीं करें.

तुला राशि

समय पर निर्णय लेने से कार्यों में सफलता तय है. व्यावसायिक संबंधों का लाभ मिलेगा. बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे. रुका धन मिलेगा. धार्मिक रुचि बढ़ेगी.

वृश्चिक राशि

समाज में आप प्रभाव बढ़ेगा. प्रशासन से जुड़े लोग व्यस्त रहेंगे. शुभ कार्यों में संलग्न होने से सुयश एवं सम्मान मिलेगा. पराक्रम बढ़ेगा. नवीन उपलब्धियों के साथ अनायास लाभ के योग बनेंगे.

धनु राशि

आप की मेहनत के अनुकूल सफलता मिलेगी. प्रतिस्पर्धा में यश, सफलता मिलेगी. संतान से मदद प्राप्त हो पाएगी. आर्थिक योजनाओं का क्रियान्वयन होने की संभावना है.

मकर राशि

संतान से जुड़े मामले सहज ही निपटेंगे. प्रगतिवर्धक समाचार मिलेंगे. व्यावसायिक अनुकूलता रहेगी. आर्थिक मामलों में सुधार की संभावना है. संतान की ओर से सुखद स्थिति बनेगी.

कुंभ राशि

आर्थिक लाभ होने से रुके कार्यों को गती मिलेगी. योजनाएं फलीभूत होंगी. लेनदेन, कर्ज, खर्च की पूर्णता होगी. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि से संतोष रहेगा. रिश्तेदारों से संबंधों में मर्यादा जरूरी है.

मीन राशि

अपने व्यवहार को नम्र बनाएं. दूसरे की बातें भी सुनें. कटु वचनों का प्रयोग न करें. दुस्साहस नहीं करें. कानूनी काम होंगे. कार्ययोजना को गुप्त रखना आपके हित में रहेगा. जल्दबाजी में नहीं रहें.

ये भी पढ़ें - Grah Gochar February 2026: 4 ग्रह गोचर और 5 राजयोग, फरवरी में इन राशियों को होगा अपार धनलाभ

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---