TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

आज 9 राशियों को प्राप्त होगा मां कात्यायनी का विशेष आशीर्वाद, नौकरी-व्यापार में रहेगी चांदी

Aaj ka Rashifal 20 October 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज कुछ राशियों को मां कात्यायनी की कृपा प्राप्त होगी। जिसके शुभ प्रभाव से नौकरी और बिजनेस में बंपर लाभ प्राप्त होगा।

Aaj ka Rashifal, 20 October 2023: शारदीय नवरात्रि का आज छठा दिन है। ऐसे में आज मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की जाएगी। दैनिक राशिफल के मुताबिक आज कुछ राशियों में मां कात्यायनी का विशेष आशीर्वाद मिलेगा। जिसके परिणामस्वरूप जीवन में खास सकारात्क परिणाम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही जो लोग नौकरी में हैं, उन्हें इस दौरान विशेष लाभ प्राप्त होगा। आइए जानते हैं दिन 20 अक्टूबर, शुक्रवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा। मेष- आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से इतना अच्छा नही रहेगा। किसी चीज़ से जलन या एलर्जी की समस्या हो सकती है। आँखों में भी जलन का अनुभव करेंगे या आखों से जुड़ी कोई अन्य समस्या परेशान कर सकती है। भाग्य के भरोसे कुछ काम रुके हुए थे, वो आज पूरे हो जाएंगे। पार्टनर से आज बहस में न पड़े विववाद हो सकता है और बढ़ भी सकता है। अंक-5 रंग- आसमानी वृष- प्रेम संबंधों के बारे में आप अपने घरवालो से बात कर सकते है या घर के किसी सदस्य के साथ इस बात को साझा कर सकते है। बाद में उसी सदस्य के द्वारा आपकी इसमें सहायता की जाएगी। यदि कोर्ट केस चल रहा है तो उसमें आपकी विजय संभव है। परंतु कुछ चीजों में संभाल कर चले। आपके विरोधी आपसे आज डरेंगे। प्रॉपर्टी खरीदने का अच्छा समय है। खरीद ने और बेचने के लिए समय उत्तम। अंक- 4 रंग-बेबी पिंक मिथुन-आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन के लिए उत्तम रहने वाला है। सभी आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे तथा उनकी ओर से आपके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास भी किया जाएगा। आज खान पान पर विशेष ध्यान रखें, पेट दर्द की समस्या हो सकती है। एजुकेशन के मामले में कोई भी लापरवाही नही करे, तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। अंक- 7 रंग- ग्रे कर्क-कुछ बातों को लेकर मन आशंकित तो रहेगा लेकिन किसी अपने के द्वारा उस शंका का समाधान भी कर दिया जाएगा। शाम के समय शांति का अनुभव करेंगे।पिछले कुछ समय से आप अपने व्यक्तित्व में और अधिक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे आपको सामाजिक और पारिवारिक प्रोत्साहन भी मिल सकता है। किसी अनजान व्यक्ति से कोई महत्वपूर्ण बातचीत या काम करने से पहले अच्छी तरह से चर्चा और पड़ताल कर लें। छोटी सी लापरवाही आपके साथ धोखा करवा सकती है। आज व्यावसायिक गतिविधियों में किसी प्रकार का परिवर्तन न करें। अंक-9 रंग- केसरिया सिंह-यदि आप किसी के साथ कुछ समय या महीनों से प्रेम संबंध में है तो आज के दिन आगे के जीवन के बारे में सोच सकते हैं या आप दोनों एक-दूसरे के साथ ही आगे का जीवन व्यतीत करने का निर्णय करेंगे।किसी कारण से इस समय लाभ संबंधी कार्यों में दोष भी आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका व्यावहारिक दृष्टिकोण कई मामलों को सुलझाने में सफल रहेगा। पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हो सकता है। सेहत अच्छी रह सकती है।आज आपकी यश, कीर्ति और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में उच्च पदाधिकारी खुश रहने से पदोन्नति की संभावना बढ़ेगी। अंक-8 रंग- मेहरून कन्या-किसी मित्र के साथ कुछ नया शुरू करने का सोच सकते है। विदेशी भाषा सीखने का कोर्स भी ज्वाइन कर सकते है। कहीं से धन लाभ मिलने के भी संकेत है।अचानक से सभी रुके कार्य बनने लगेंगे। आपको अचानक आंतरिक शांति का अनुभव हो सकता है। रिश्तेदारों और पड़ोसियों से संबंधों में और सुधार होगा। किसी नजदीकी रिश्तेदार के वैवाहिक संबंधों में अलगाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अंक-6 रंग- पिंक यह भी पढ़ें: सुख-समृद्धि की देवी हैं मां कात्यायनी, आज ऐसे करें इनकी पूजा, जानें विधि, मंत्र भोग, शुभ रंग और आरती तुला-यदि कई दिनों से कहीं बाहर घूमने नहीं गए है तो आज के दिन आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते है।संपत्ति के क्रय-विक्रय से संबंधित योजनाएं बनेंगी। किसी भी तरह का पेपर वर्क करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें। आपकी एक छोटी सी गलती आपके लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है। पैसों से जुड़ा मामला अभी थोड़ा सुस्त रह सकता है। पति-पत्नी के संबंध सुखमय हो सकते हैं। अंक-5 रंग- हरा वॄश्चिक-यदि आप व्यापारी है तो आज आप अपना पैसा कुछ क्षेत्रों में निवेश करेंगे। नौकरी करने वालों के लिए काम का बोझ तो कम होगा लेकिन आप किसी और क्षेत्र में नौकरी ढूंढने का प्रयास करेंगे।आपके कार्यों में व्यवधान के कारण कुछ समय व्यर्थ भी जाएगा। आप अपनी ऊर्जा को फिर से एकत्रित कर अपना काम कर पाएंगे। आप अवश्य सफल होंगे। बेहतर होगा कि आप अपनी बाहरी गतिविधियों को अभी टाल दें। किसी भी तरह की व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। अंक-4 रंग- ब्राउन धनु-प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों को आज के दिन ज्यादा काम तो मिलेगा लेकिन भविष्य की दृष्टि से यह शुभ फल देने वाला होगा। आगे चलकर आपको अपने परिश्रम का उचित फल भी मिलेगा।विरासत में मिली संपत्ति को लेकर कोई विवाद बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आज आप इससे जुड़े कार्यों को टाल दें। पैसों से जुड़े काम करते समय सोच-समझकर काम करें। अपने गुस्से पर भी काबू रखें। वर्तमान में कार्यक्षेत्र में गतिविधियां पहले की तरह चलती रहेंगी। अंक-2 रंग- सफेद मकर-कॉलेज में है तो आज के दिन पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा आएगी और आप समझ नही पाएंगे कि क्या किया जाए। ऐसे में किसी अपने का मार्गदर्शन बहुत काम आ सकता है।किसी समय आप अपने स्वभाव में चिड़चिड़ापन और निराशा महसूस करेंगे। कुछ चोट लगने की भी आशंका है। कार्यक्षेत्र से बाहर और जनता से अपने संबंध मजबूत रखें। घर के वातावरण में अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है। अंक-9 रंग- संतरी कुम्भ-वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे लोग आज के दिन अपने प्रेम जीवन में नीरसता का अनुभव करेंगे। आपका अपने साथी के प्रति आकर्षण कम होगा और कहासुनी ज्यादा होगी। पारिवारिक बिजनेस के लिए आपकी सलाह कारगर सिद्ध होगी। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपको धन खर्च करना पड़ सकता है। अंक-3 रंग-पीला मीन-आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है, लेकिन आप अपने कामों में कोई लापरवाही उठाने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है और सहजता से आगे बढ़े। किसी काम में उसके नीति नियमों में ध्यान दे, नहीं तो आपको कोई समस्या उठानी पड़ सकती है। अपने करीबियों का साथ और सम्मान बनाये रखें, तभी आपके सभी काम आसानी से पूरे हो सकेंगे। परिजनों की सलाह पर चलकर आप अच्छा लाभ कमाएंगे। अंक-1 रंग- लाल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.