TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Aaj ka Rashifal, 18 September 2023: शिवजी इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान, होगी नौकरी-व्यापार में जमकर तरक्की

Aaj ka Rashifal, 18 September 2023: राशिफल आने वाले समय की पूर्व जानकारी देता है। दैनिक राशिफल के माध्यम से कोई जातक यह पता लगा सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा। नौकरी-व्यापार में क्या कुछ परिवर्तन होने वाला है। सेहत की स्थिति कैसी रहेगी। अचानक धन-लाभ के योग हैं या नहीं। निवेश […]

Aaj ka Rashifal, 18 September 2023: राशिफल आने वाले समय की पूर्व जानकारी देता है। दैनिक राशिफल के माध्यम से कोई जातक यह पता लगा सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा। नौकरी-व्यापार में क्या कुछ परिवर्तन होने वाला है। सेहत की स्थिति कैसी रहेगी। अचानक धन-लाभ के योग हैं या नहीं। निवेश से लाभ होगा या नहीं। यात्रा के योग हैं या नहीं। अगर हैं तो उसमें धन लाभ का योग है यानी, इत्यादि तमाम जानकारी कोई भी दैनिक राशिफल के माध्यम से मलूम कर सकता है। आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 15 सितंबर 2023 (शुक्रवार) का सभी 12 राशियों के लिए दैनिक भविष्यफल जानते हैं।

मेष –

---विज्ञापन---

आज अपने शत्रुओं पर आप हावी रहेंगे, आपके शत्रु आपसे भय खाएंगे, यदि कोई कोर्ट केस चल रहा है तो आज आपकी विजय निश्चित है। बच्चों को ऑन अपनी एजुकेशन पर फोकस करना होगा। पार्टनर के साथ विवाद की स्तिथि बन सकती है, टालने के लिए बातचीत कम करे। आज सुख सुविधाओं की चीजो पर धन का खर्च होगा और जो कुछ भी लेंगे वो ब्रांडेड और कंपनी का ही खरीदेंगे। मन का झुकाव आज धर्म पुण्य और अध्यात्म की और होगा।
शुभ अंक – 9
शुभ रंग- लाल

---विज्ञापन---

वृष-

आज आपकी इच्छाएं आपको डबल मेहनत करने पर मजबूर करेंगी, महत्वाकांशाओ को पूरा करने के लिए दिन रात एक करेंगे और अपना टारगेट भी अचीव कर लेंगे। आज माँ के लिए कुछ उपहार लाना अच्छा होगा, साथ ही माँ पर धन का खर्च करेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव होंगे जो बहुत ही अच्छे होंगे आगे चलकर आपको स्थायी रूप से लाभ प्राप्त होगा।विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उत्तम आउट सफलता का दिन प्रतियोगी परीक्षाओं में आप सफलता प्राप्त करेंगे
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- नीला

मिथुन-

आज का दिन मेहनत से भरा होगा बहुत से कार्य और जिम्मेदारिया ऐसे हैं के ऊपर जिस्के चलते हार नही मान सकते आप। आपका ज़िद्दीपन आपके लिए हानिकारक हो सकता है। साथ ही आज खान पान पर ध्यान दे पेट संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।पिता के स्वास्थ्य में भी ढीलापन रह सकता है लापरवाही न करे। आज विदेश से कोई अछि खबर मिल सकती है। आज क्रोध पर नियंत्रण रखें और खुद को विक्टिम न समझे।
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- बेबी पिंक

कर्क-

राशि स्वामी आज दोपहर बाद पीड़ा में आ जायेगा यानी केतु के साथ आ जायेगा मानसिक क्लेश डिप्रेशन स्ट्रेस जैसी चीज़े परेशान कर सक्ति हैं। आज कुछ बेवजह के खर्चे परेशान कर सकते है। वैसे आपके हाथ में नही है, फिर भी नियंत्रित करने की कोशिश करें। आपके वैवाहिक जीवन मे कुछ प्रॉब्लम हो सकती है जिसकी वजह से आपका दिल दिमाग ठीक नही रहेगा। आज अपने से मेहनत करके धन कमाएंगे।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- मेहरून

सिंह-

आज आपका सारा ध्यान पैसा का।आने की और केंद्रित रहेगा आपके परिवार की कुछ ऐसी जरूरते जिनको आप ही पूरा कर सकते हैं तो उन ज़िम्मेदारी मो निभाने में दिन बीतेगा।नोकरी के लिए थोड़ा स्ट्रगल रहेगा पितृ दोष बन रहा है। तो आज के दिन किसी गरीब को भोजन कराएं राहत मिलेगी। पार्टनरशिप न करे अभी नुक्सान हो सकता है। पत्नी/पति से विबाद हो सकता है। नोकरी के लिए विदेश गमन की तैयारी कर सकते हैं।
शुभ अंक-2
शुभ रंग- सफेद

कन्या-

आज सब्बि सरकारी कार्यों में साफलता मिलेगी जो भी पिछले समय से रुके हुए सरकारी कार्य थे वो सब आज पूरे होंगे, सेना डिफेंस में नोकरी की तलाश थी तो बहुत ही उत्तम समय आपको सफलता मिलेगी ,आज घर पर कुछ मेहमान आ सकते हैं जिस से आपका पूरा दिन उ की ख़ातिर्दारी मैं लग सकता हैं। आज क्रिध ऑयर नियंत्रण रखें वर्ना बने बनाये काम बिगड़ सकते है क्योंकि आज कुछ ज्यादा ही बोल्ड रहेंगे।
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- ब्राउन

तुला-

बिना सोचे समझे आज कोई भी निर्णय लेना आपके लिए हानिकारक हो द
सकता है, घर प्रॉपर्टी लेना का योग बन हुआ है , लेकिन सोच समझ के पैसा इन्वेस्ट करें। अगर आ लव रिलेशनशिप में हैं तो आपके ब्रेकअप के पूरे चांस बने हुए हैं। अगर आप चीजों को कुछ समय के लिए ताल दे या साइलेंट हो जाये तो सम्भल सकते बैन वर्ना टूट जाएंगे। और शादी भी टूटने के कगार पर आ सकती है कठिन समय है धैर्य से काम करे।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- पीला

वृश्चिक-

आज धन की वर्षा होगी नोकरी में हो या बिज़नेस में आपको सफलता और लाभ दोनों मिलेंगे। आज आपको बड़े भाई से भी फायदा होगा। कुल मिलाकर आज प्राप्ति और सफलता का दिन है जिस कार्य में हाथ डालेंगे सफलता ही मिलेगी। स्थान परिवर्तन चाहे घर का हो या नोकरी का दिखाए दे रहा है । आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें ज्यादा मीठा खाने से बचें।
शुभ अंक-7
शुभ रंग- ग्रे

धनु-

आज प्यार प्रेम के मामले में कुछ सफलता नही मिलेगी, धोखा हो सकता है साथ ही ओढ़ने वाले बच्चों का ध्यान भटकाव हो सकता है। संगति से भी बचाकर रखना होगा वर्ना भबिष्य में कोई गड़बड़ कर सकते हैं। नोकरी के लिए आज किये गए हर प्रयास सफल होंगे। सरकारी नोकरी भी मिलने का आज सुंदर योग प्रयासरत रहें और उम्मीद बनाकर रखें सफ़लफ आपके कदम चूमेगी। पति/पत्नी का भाग्य आज को सपोर्ट करेगा।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- गेरुआ

मकर-

धन की स्थिती काफी मजबूत रहेगी, जो भी पैसा आपका बाहर गया गया हुआ है या किसी को दिया फ वापस आने की उम्मीद कम थी वो पैसा आज वापस आ सकता है। नोकरी या कार्यक्षेत्र में किसी से आज उलझे न विवाद हो सकता है, कहासुनी से बचे, दिल पर न ले। राजनीति के जुड़े लोगों को कुछ खास फायदा नही होगा और उनकी इमेज परभी बात आ सकती है। इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग-केसरिया

कुम्भ-

आज अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आपके खान पान में तला चिकना पदार्थ न ले, ये आपके लिए हानिकारक हो सकता है।आज ब्लड प्रेसर बढ़ सकता है मन को शांत रखे थोड़ी देर खुली हवा में टहले, मैडिटेशन करे। व्यपारियो को आज सोच समझकर डील करनी चाहिए कोई गलती हो सकती है लापरवाही के बचे। वीसा संबंधी कोई दिक्कत थी तो वो दूर हो जाएगी मा की हेल्थ का भी चेक जरूर करा लें आज।
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- पिस्ता ग्रीन

मीन-

खुद के लिए समय निकलने का मन करेगा, आपको ऐसा लगेगा कि मैं आज खुद को समय दूं, रोज़ की भागदौड़ से आज थके हुए महसूस करेंगे खुद को, इसलिए मैडिटेशन जरूर करे कोई अछि बुक पढ़े, कुछ अछे मोटिवेशनल लोगों की वीडियो देखेऔर सुने । मन शाम के बाद काफी बुझा सा रह सकता है। आपके पार्टनर की तरफ से भी कोई खास सहयोग प्राप्त नही होगा। आज पूजा पाठ भगवान में मन लगेगा पेट का ध्यान रखें हल्का खाना ले ।
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- सुनहरा

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।  News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

(leankitchenco.com)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.