Aaj ka Panchang 21 September 2025: आज 21 सितंबर 2025 को सर्वपितृ अमावस्या के श्राद्ध के बाद पितृपक्ष का समापन हो जाएगा. अमावस्या तिथि पर परिवार के किसी भी मृतक सदस्य का श्राद्ध किया जा सकता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, आज श्राद्ध पूजा के लिए कुल तीन शुभ मुहूर्त हैं. इसके अलावा आज देर रात 10:59 मिनट से अगले दिन प्रात: काल 3:23 मिनट तक कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में सूर्य ग्रहण लगेगा. हालांकि, ये आंशिक ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और न ही इसका सूतक काल मान्य होगा. आइए अब जानते हैं 21 सितंबर 2025 के पंचांग के बारे में.
तिथि, योग और दिशा शूल
आज सुबह 01:23 मिनट तक आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि रहेगी, जिसके बाद दिनभर प्रतिपदा तिथि रहने वाली है. साथ ही आज शाम 07:52 मिनट तक शुभ योग रहेगा, जिसके बाद देर रात तक शुक्ल योग रहने वाला है. इसके अलावा दिनभर पश्चिम दिशा शूल रहेगी.
करण और नक्षत्र
सूर्य देव को समर्पित रविवार के दिन आज दोपहर 12:47 मिनट तक चतुष्पद करण रहने वाला है, जिसके बाद नाग करण देर रात तक रहेगा. नक्षत्र की बात करें तो इस समय पूर्वा फाल्गुनी चल रहा है, जिसका समापन सुबह 09:32 मिनट पर होगा. इस नक्षत्र के समाप्त होते ही उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का आरंभ हो जाएगा, जो देर रात तक रहेगा.
सम्वत और चंद्रमास

सूर्योदय, सूर्यास्त और चंद्रास्त
आज सर्वपितृ अमावस्या के शुभ दिन प्रात: काल 6 बजकर 28 मिनट पर सूर्योदय होगा, जिसके बाद शाम में 6 बजकर 21 मिनट के आसपास चंद्रास्त होगा. वहीं, शाम 6 बजकर 37 मिनट के करीब सूर्यास्त होगा.
आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण के दिन कैसी रहेगी 12 राशियों की लव लाइफ? पढ़ें राशिफल
सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध का मुहूर्त
कुतुप मुहूर्त आज दोपहर 12:08 मिनट से लेकर दोपहर 12:57 मिनट तक रहेगा, जिसके समाप्त होते ही रौहिण मुहूर्त का आरंभ हो जाएगा. रौहिण मुहूर्त आज दोपहर 01:45 मिनट तक रहेगा जिसके समाप्त होते ही अपराह्न काल का आरंभ हो जाएगा, जो दोपहर 04:11 मिनट तक रहने वाला है.
नवग्रहों की स्थिति
- तुला राशि में आज केवल मंगल देव संचार करेंगे.
- सिंह राशि और कन्या राशि में दिनभर चंद्र देव संचार करेंगे.
- बुध देव आज के पावन दिन कन्या राशि में सूर्य देव के साथ रहेंगे.
- गुरु देव आज मिथुन राशि में रहेंगे, जिसके स्वामी बुध देव हैं.
- सिंह राशि में आज शुक्र देव, केतु ग्रह के साथ युति स्थिति में रहेंगे.
- राहु ग्रह आज अकेले कुंभ राशि में रहेंगे, जिसके स्वामी शनि देव हैं.
- राशि चक्र की आखिरी राशि मीन में आज शनि देव संचार करने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.