TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Aaj ka Panchang: आज सोम प्रदोष व्रत पर बना अशुभ विडाल योग का संयोग, शुभ मुहूर्त जानने के लिए पढ़ें 17 नवंबर का पंचांग

Aaj ka Panchang: आज 17 नवंबर 2025 को सोम प्रदोष व्रत रखा जा रहा है, जो कि देवों के देव महादेव को समर्पित है. हालांकि, आज के शुभ दिन विडाल योग का भी साया मंडरा रहा है, जिस दौरान मांगलिक कार्य करना सही नहीं रहेगा. चलिए अब जानते हैं आज सोमवार के दिन के शुभ-अशुभ समय, योग, नक्षत्र और करण आदि के बारे में.

Credit- News 24 Gfx

Aaj ka Panchang 17 November 2025: हिंदुओं के लिए प्रदोष व्रत का खास महत्व है, जो हर महीने 2 बार रखा जाता है. पहला व्रत शुक्ल पक्ष में आता है, जबकि दूसरा कृष्ण पक्ष में त्रयोदशी तिथि पर रखा जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 17 नवंबर 2025 को कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को सोम प्रदोष व्रत रखा जा रहा है, जो कि इस महीने का आखिरी प्रदोष व्रत है. आज के दिन व्रत रखना और शिव जी की पूजा करना बेहद शुभ होता है. आइए अब जानते हैं 17 नवंबर 2025 के पंचांग के बारे में.

तिथि और दिशा शूल

आज मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी है. साथ ही पूर्व दिशा शूल का संयोग बन रहा है.

---विज्ञापन---

संवत और चंद्रमास

नक्षत्र और करण

नक्षत्र की बात करें तो इस समय चित्रा चल रहा है, जो सुबह 05:01 मिनट तक रहेगा. चित्रा नक्षत्र के बाद स्वाति नक्षत्र का आरंभ होगा, जो कल सुबह तक रहने वाला है. इसके अलावा आज प्रात: काल से लेकर शाम 5 बजकर 59 मिनट तक गर करण रहेगा, जिसके बाद वणिज करण का आरंभ होगा. कल सुबह तक वणिज करण ही रहेगा.

---विज्ञापन---

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त

  • सूर्योदय- सुबह 06:45
  • सूर्यास्त- शाम 05:27
  • चन्द्रोदय- सुबह 04:56 (18 नवंबर)
  • चन्द्रास्त- दोपहर 03:32

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: नवंबर में किसका कारोबार पकड़ेगा रफ्तार और किसे मिलेगी प्रमोशन की गुड न्यूज? पंडित सुरेश पांडेय से जानें राशिफल

आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति

  • कर्क राशि- गुरु ग्रह
  • मीन राशि- शनि ग्रह
  • सिंह राशि- केतु ग्रह
  • तुला राशि- शुक्र ग्रह
  • कुंभ राशि- राहु ग्रह
  • कन्या राशि और तुला राशि- चंद्र ग्रह (संचार)
  • वृश्चिक राशि- मंगल ग्रह, बुध ग्रह और सूर्य ग्रह

आज के शुभ-अशुभ योग

आज सुबह 7 बजकर 22 मिनट तक प्रीति योग रहेगा, जिसके बाद आयुष्मान योग का आरंभ होगा. कल सुबह तक आयुष्मान योग ही रहने वाला है. इसके अलावा आज सुबह 06:45 मिनट से लेकर कल सुबह 05:01 मिनट तक विडाल योग रहेगा.

ये भी पढ़ें- Video: 2026 में मिथुन राशिवालों के लिए संपत्ति खरीदना-बेचना नहीं रहेगा शुभ, जानें वार्षिक राशिफल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---