TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

2026 Predictions: साल 2026 के पहले दिन ही बनेगा साल का पहला शुभ योग, इन 4 राशियों का होगी ‘असली हैप्पी न्यू ईयर’

2026 Predictions: साल 2026 की शुरुआत के पहले दिन यानी 1 जनवरी बुध और वरुण ग्रह शुभ योग का निर्माण कर रहे हैं. यह योग 4 राशियों के लिए भाग्य और सफलता लेकर आने के योग दर्शा रहा है. आइए जानते हैं, ये शुभ कौन-सा है और ये 4 लकी राशियां कौन-सी हैं?

2026 Predictions: साल 2026 के कैलेंडर के अनुसार, इस साल की शुरुआत पहला दिन यानी 1 जनवरी, 2026 गुरुवार को पड़ रहा है. ज्योतिषीय प्रचलन के अनुसार, जिस दिन से नववर्ष आरंभ होता है, उस दिन के स्वामी उस साल के राजा माने जाते हैं यानी उस साल सभी नवग्रहों में उनको वरीयता दी जाती है. इसलिए 2026 के लिए गुरु ग्रह बृहस्पति राजा हैं. बृहस्पतिवार 1 जनवरी को न केवल साल का शुभारंभ हो रहा है, बल्कि इस दिन इस साल का पहला शुभ भी बन रहा है.

द्रिक पंचांग के अनुसार, बृहस्पतिवार 1 जनवरी, 2026 की शाम में 07:01 PM बजे बुध और वरुण ग्रह एक-दूसरे से 90° की कोणीय स्थिति में रहेगे. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की कोणीय अवस्थिति को बेहद शुभ माना गया है और इसे 'समकोण योग' या केंद्र दृष्टि योग' कहा जाता है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि 1 जनवरी से बनने वाले बुध और वरुण के इस शुभ योग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 4 राशियों के लिए यह बेहद शुभ रहेगा. इन राशियों के जातकों को अचानक धन और सफलता के साथ मान-सम्मान मिलने के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए 1 जनवरी, 2026 का दिन बेहद शुभ रहेगा. बुध और वरुण के समकोण योग से आपके जीवन में अचानक धन और सफलता के अवसर उत्पन्न होंगे. नौकरी या व्यापार में लाभ मिलेगा. पारिवारिक और सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. प्रेम और संबंधों में मधुरता आएगी. यह समय नए निर्णय लेने और निवेश करने के लिए भी अनुकूल है. आपके पुराने अधूरे काम पूरे होंगे. साझेदारी में लाभ के संकेत हैं. मानसिक शांति के लिए ध्यान और योग भी फायदेमंद रहेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Lord Buddha Story: ‘हर इंसान की 4 पत्नियां होनी चाहिए, चौथी पत्नी ही देती है अंत तक साथ’; जानें भगवान बुद्ध ने ऐसा क्यों कहा

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए यह दिन भाग्यशाली साबित होगा. शुभ योग से आपकी प्रतिष्ठा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. करियर और व्यवसाय में सफलता के संकेत हैं. धन प्राप्ति के नए अवसर खुलेंगे. परिवार और सामाजिक जीवन में खुशहाली रहेगी. आप अपने रचनात्मक और नेतृत्व कौशल का पूरा फायदा उठा पाएंगे. व्यापार या नौकरी में नई जिम्मेदारियों का लाभ मिलेगा. मित्रों और सहकर्मियों का सहयोग भी मिलेगा.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए 1 जनवरी का दिन विशेष फलदायक रहेगा. बुध और वरुण के योग से आपकी किस्मत तेज दौड़ेगी. आर्थिक लाभ और नई संभावनाओं के दरवाजे खुलेंगे. शिक्षा, व्यवसाय और करियर में लाभ मिलेगा. प्रेम और वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और सुख बढ़ेगा. यह समय अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने और नए प्रयास शुरू करने के लिए भी उत्तम है. नए निवेश और परियोजनाओं में सफलता मिलने के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार और मानसिक उत्साह बढ़ने के संकेत भी हैं.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए यह दिन खुशी और सफलता लेकर आएगा. शुभ योग से आपके प्रयासों को नई दिशा और गति मिलेगी. अचानक धन लाभ और व्यवसाय में सफलता के अवसर बनेंगे. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. प्रेम और पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष मिलेगा. रचनात्मक और कला-सौंदर्य से जुड़े कार्यों में भी लाभ होगा. पुराने विवाद और तनाव सुलझेंगे और नई मित्रता स्थापित होने के योग हैं. यात्रा और नई योजनाओं में सफलता मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Astro Tips: मजबूत चंद्रमा और अच्छी नींद के लिए सोने से पहले इन 6 आदतों को कहें अलविदा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---